जेईई मेन परीक्षा 2024 सत्र 1 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आंसर की जल्द जारी की जाएगी। जिसे कैंडिडेट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | February 2, 2024 | 12:38 PM IST
नई दिल्ली: जेईई मेन परीक्षा 2024 सत्र 1 के अभ्यर्थियों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आंसर की जल्द जारी की जाएगी। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार जेईई मेन उत्तर कुंजी वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर देख सकते हैं। एनटीए द्वारा जारी उत्तर कुंजी की मदद से कैंडिडेट संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकेंगे।
एनटीए छात्रों द्वारा आंसर की को दी गई चुनौती के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम जारी करेगा। जेईई मेन परीक्षा 2024 एनटीए ने 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित किया था। सत्र 1 के लिए पेपर 2 का आयोजन 24 फरवरी को किया गया, जबकि शेष तिथियों में पेपर 1 का आयोजन हुआ।
उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद जेईई मेन उत्तर कुंजी निम्नलिखित चरणों का पालन कर देख सकते हैं:
आपको बता दें कि, जेईई मेन सत्र 2 के लिए एनटीए ने 2 फरवरी 2024 से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीजन 2 के लिए उम्मीदवार 2 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जेईई मेन सीजन 2 एग्जाम का आयोजन 1 से 15 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा।