JEE Main 2024 Session 1: जेईई मेन एग्जाम 2024 सत्र 1 के लिए आंसर की जल्द होगी जारी

जेईई मेन परीक्षा 2024 सत्र 1 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आंसर की जल्द जारी की जाएगी। जिसे कैंडिडेट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।

आंसर की की मदद से कैंडिडेट संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आंसर की की मदद से कैंडिडेट संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 2, 2024 | 12:38 PM IST

नई दिल्ली: जेईई मेन परीक्षा 2024 सत्र 1 के अभ्यर्थियों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आंसर की जल्द जारी की जाएगी। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार जेईई मेन उत्तर कुंजी वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर देख सकते हैं। एनटीए द्वारा जारी उत्तर कुंजी की मदद से कैंडिडेट संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकेंगे।

एनटीए छात्रों द्वारा आंसर की को दी गई चुनौती के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम जारी करेगा। जेईई मेन परीक्षा 2024 एनटीए ने 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित किया था। सत्र 1 के लिए पेपर 2 का आयोजन 24 फरवरी को किया गया, जबकि शेष तिथियों में पेपर 1 का आयोजन हुआ।

Also readJEE Main 2024 Session 2 Registration: जेईई मेन 2024 सत्र 2 पंजीकरण आज से शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

जेईई मेन आंसर की 2024: डाउनलोड करें

उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद जेईई मेन उत्तर कुंजी निम्नलिखित चरणों का पालन कर देख सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • जेईई मेन 2024 आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और जेईई मेन उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • एनटीए जेईई मेन आंसर की 2024 डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

आपको बता दें कि, जेईई मेन सत्र 2 के लिए एनटीए ने 2 फरवरी 2024 से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीजन 2 के लिए उम्मीदवार 2 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जेईई मेन सीजन 2 एग्जाम का आयोजन 1 से 15 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications