Santosh Kumar | April 29, 2025 | 10:43 PM IST | 2 mins read
जेईई मेन पेपर 1 रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज यानी 29 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन सेशन 2 पेपर 1 के उन उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया है जिनके रिजल्ट रोक दिए गए थे। एनटीए ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिन उम्मीदवारों के रिजल्ट रोक दिए गए थे, वे अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए जेईई मेन रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं।
जेईई मेन सेशन 2 पेपर 1 रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा। जेईई मेन 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई।
एनटीए ने 18 अप्रैल 2025 को जेईई मेन सत्र 2 (बीई/बीटेक) का परिणाम जारी किया। पहचान या दस्तावेजी विसंगति के कारण रोके गए परिणाम अब सत्यापन के बाद एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए हैं।
जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जेईई मेन 2025 के उन उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया गया है जिनके दस्तावेज सही पाए गए हैं। ये उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट पर लॉग इन करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा, इसमें यह भी कहा गया है कि शेष उम्मीदवारों को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किए जा रहे हैं और एनटीए द्वारा उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एनटीए ने 23 उम्मीदवारों के परिणाम रोके थे।
जेईई मेन 2025 के सत्र 1 में 39 छात्रों के नतीजे जारी नहीं किए गए क्योंकि वे अनुचित गतिविधियों में शामिल पाए गए। सत्र 2 में 110 छात्रों के नतीजे भी रोक दिए गए जिन पर दस्तावेजों से छेड़छाड़ या धोखाधड़ी का संदेह था।
Also readJEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 पेपर 1 रिजल्ट जारी, jeemain.nta.nic.in से करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके जेईई मेन 2025 सेशन 2 स्कोरकार्ड की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं-
यदि उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 सेशन 2 रिजल्ट डाउनलोड करने में किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वे 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।