CSAB ने एनआईटी में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए करीब 2,000 सीटें कीं आरक्षित, एनईयूटी श्रेणी के तहत 740

सीएसएबी के अध्यक्ष ने बताया कि सीएसएबी की टीम छात्रों की मदद के लिए नागालैंड में काउंसलिंग केंद्र और बहुभाषी सहायता डेस्क स्थापित करेगी।

जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 से 25 फरवरी 2025 तक चलेगा। (इमेज-आधिकारिक)
जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 से 25 फरवरी 2025 तक चलेगा। (इमेज-आधिकारिक)

Santosh Kumar | February 11, 2025 | 04:20 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) ने घोषणा की है कि एनआईटी प्रणाली के लिए पूर्वोत्तर (एनई) राज्यों कोटा के तहत लगभग 2,000 सीटें आरक्षित करने की उम्मीद है और पूर्वोत्तर केंद्र शासित प्रदेश (एनईयूटी) श्रेणी के तहत 740 सीटें आरक्षित की जाएंगी। यह घोषणा आज कोहिमा प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) आरक्षित सीटों और समर्पित समर्थन के माध्यम से पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए अवसरों के द्वार खोल रहा है।

पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों को जेईई मेन 2025 के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सीएसएबी 2025 की आयोजन समिति ने एनआईटी नागालैंड के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

सीएसएबी 2025 टीम ने जेईई मेन पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने चल रहे प्रयासों को भी साझा किया, जिसके तहत 14 फरवरी, 2025 को मिजोरम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की योजना बनाई गई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व प्रोफेसर अनिंद्य बसु, पंकज कुमार सा और सुरजीत दास ने किया। इसमें बताया गया कि कैसे जेईई मेन छात्रों के लिए बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों और अच्छे करियर के दरवाजे खोल सकता है।

JEE Mains 2025: सीएसएबी के चेयरमैन ने क्या कहा?

सीएसएबी के चेयरमैन ने कहा कि नागालैंड में बेहतरीन इंजीनियर और वैज्ञानिक तैयार करने की पूरी क्षमता है। उन्होंने नागालैंड के सभी छात्रों से जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने की अपील की।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक परीक्षा नहीं है बल्कि देश के शीर्ष तकनीकी संस्थानों में प्रवेश पाने का अवसर है। सीएसएबी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से छात्र अपनी पसंद के एनआईटी+ संस्थानों में प्रवेश पा सकते हैं।

अध्यक्ष के. उमामहेश्वर राव ने बताया कि छात्रों की मदद के लिए सीएसएबी 2025 टीम नागालैंड में काउंसलिंग केंद्र और बहुभाषी सहायता डेस्क स्थापित करेगी ताकि उन्हें प्रत्येक काउंसलिंग दौर के दौरान मार्गदर्शन और सहायता मिल सके।

Also readJEE Main Result 2025 Live: जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट जल्द @jeemain.nta.nic.in; स्कोर कार्ड लिंक, कटऑफ जानें

JEE Mains Result 2025: सत्र 2 रजिस्ट्रेशन 25 फरवरी तक

बता दें कि जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 से 25 फरवरी 2025 तक चलेगा। भारत में एनआईटी में लगभग 24,000 सीटें उपलब्ध हैं। जेईई मेन पास करने के बाद, छात्र सीट आवंटन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

इसकी शुरुआत आईआईटी-एनआईटी + सिस्टम के लिए 5 जोसा 2025 राउंड से होगी, इसके बाद खाली सीटों को भरने के लिए 2 सीएसएबी स्पेशल राउंड होंगे। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

एनआईटी+ सिस्टम से स्नातक करने वालों के पास विभिन्न क्षेत्रों में विविध कैरियर के अवसर होते हैं। उन्हें इसरो, डीआरडीओ और बीएआरसी जैसे संगठनों में वैज्ञानिक, शोधकर्ता और इंजीनियर के रूप में भूमिका निभाने का अवसर मिलता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications