एनटीए जल्द ही जईई मेन जनवरी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप और परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करेगा। जेईई मेन परीक्षा सिटी स्लिप लॉगिन क्रेडेंशियल, आवेदन संख्या और जन्मतिथि की सहायता से उम्मीदवार डाउनलोड करें।
Abhay Pratap Singh | January 11, 2024 | 03:25 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2024 के पहले सत्र की परीक्षा सिटी स्लिप जल्द जारी करेगा। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से JEE Mains 2024 City Intimation Slip डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल, आवेदन संख्या और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। एग्जाम सिटी स्लिप में उम्मीदवारों को उन शहरों के बारे में पता चल जाएगा जिनमें परीक्षा केंद्र स्थित होंगे।
जेईई मेन एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, शिफ्ट व रिपोर्टिंग टाइम समेत अन्य जानकारी शामिल होगी। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार जेईई मेन 2024 के लिए भारत के बाहर भी 24 केंद्र बनाए गए हैं।