जेईई मेन एग्जाम 2024 के लिए पेपर 1 व पेपर 2 का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। एग्जाम हॉल में प्रवेश करने वाले उम्मीदवारों को निम्मलिखित बातों को ध्यान रखना चाहिए।
Abhay Pratap Singh | January 22, 2024 | 06:01 PM IST
नई दिल्ली: जेईई मेन परीक्षा 2024 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को नीचे बताए गए निम्मलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे एग्जाम के समय अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
जेईई मेन परीक्षा 2024 में कोई भी उम्मीदवार गलत जानकारी देकर एक से अधिक शिफ्ट या तिथि में होने वाले पेपर में शामिल होता है, तो उस अभ्यर्थी का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। साथ ही उसकी उम्मीदवारी भी रद्द कर दी जाएगी।
परीक्षा के समय प्राथमिक चिकित्सा, किसी भी तरह की सहायता या अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में मौजूद केंद्र अधीक्षक से संपर्क करना चाहिए।
उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीसी) से संबंधित प्रश्नों से किसी भी तरह की समस्या या जानकारी करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर या फोन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।
जेईई मेन एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पेपर शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंचना चाहिए। साथ ही, परीक्षा की निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं होने वाले उम्मीदवारों के लिए पुन: परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
परीक्षा के दौरान एग्जाम रूम में अभ्यर्थी को अलॉट हुई अपनी ही सीट पर बैठना चाहिए। यदि कोई उम्मीदवार सीट बदलने का प्रयास करता है, तो उसे एग्जाम में बैठने से रोक दिया जाएगा।
एग्जाम सेंटर में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है। बिना हॉल टिकट के किसी भी हालत में उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही कम से कम एक सरकारी आईडी प्रूफ जैसे आधारकार्ड व पैनकार्ड आदि भी होना चाहिए।
परीक्षार्थी को एग्जाम शुरू होने से पहले बताए गए समय पर परीक्षा केंद्र में पहुंच जाना चाहिए। समय से न पहुंचने वाले उम्मीदवार जेईई मेन एग्जाम 2024 में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे।