इरकॉन इंटरनेशन द्वारा असिस्टेंट मैनेजर के 28 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन करने के लिए 9 फरवरी 2024 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
Abhay Pratap Singh | January 22, 2024 | 04:59 PM IST
नई दिल्ली: इरकॉन इंटरनेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर के 28 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2024 से शुरू कर दिया है। इन पदों पर उम्मीदवार 9 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता व अनुभव- इन पदों पर एप्लिकेशन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 75 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी अनिवार्य है। साथ ही राजमार्ग/रेलवे/पुल (सड़क/रेल) में निर्माण संबंधी कार्य में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा- इरकॉन इंटरनेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट देने का भी प्रावधान है।
आवेदन शुल्क- इरकॉन में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले अनारक्षित व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये एप्लिकेशन फीस के तौर पर भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग या ऑनलाइन मोड के माध्यम से कर सकते हैं।
Also readMPPSC Exam 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 74 पदों पर निकाली नौकरियां, 18 फरवरी अंतिम तिथि
चयन प्रक्रिया- इन पदों पर उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के लिए दो चरणों से गुजरना होगा। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा। जो अभ्यर्थी इस एग्जाम में सफल होंगे उन्हें दूसरे चरण में साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
रिक्त पद- इरकॉन इंटरनेशन लिमिटेड इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 28 रिक्तियों पर भर्ती करेगा। जिनमें से 13 पद अनारक्षित वर्ग, 7 पद ओबीसी वर्ग, एससी व एसटी वर्ग के लिए क्रमशः 4 और 2 पद, जबकि ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
ऑफिशियल वेबसाइट ircon.org पर जाएं।
होमपेज पर इरकॉन भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
ऑफिशियल वेबसाइट पर 'एचआर और करियर' के तहत 'नियमित रोजगार' पर जाएं।
फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
भविष्य के संदर्भ में प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
सैलरी- असिस्टेंट मैनेजर पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 40,000 रुपये से लेकर 1.40 लाख रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। साथ ही, चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम तीन वर्ष की अवधि के लिए कंपनी में कार्य करने का 3 लाख रुपये तक का बांड भी भरना होगा।
स्कूल शिक्षा निदेशक जम्मू (डीएलईजे) ने बढ़ती ठंड के जलते जम्मू संभाग के स्कूलों में 22 से 27 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने कहा कि ठंड के चलते तापमान माइनस डिग्री सेल्शियस पर पहुंच गया है।
Abhay Pratap Singh