MPPSC Exam 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 74 पदों पर निकाली नौकरियां, 18 फरवरी अंतिम तिथि

Abhay Pratap Singh | January 22, 2024 | 12:13 PM IST | 1 min read

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एसएसई के तहत 60 पदों पर व सहायक वन संरक्षक के 14 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू कर दी गई है।

परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा 74 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 19 जनवरी 2024 से ऑनलॉइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी निर्धारित की गई है।

एमपीपीएसी द्वारा यह भर्तियां राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) के तहत विभिन्न विभागों में 60 पदों पर और राज्य वन सेवा परीक्षा के तहत सहायक वन संरक्षक के 14 रिक्त पदों पर की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 22 जनवरी से 20 फरवरी तक एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं, फॉर्म में करेक्शन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। शैक्षित योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों के पास स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी अनिवार्य है।

राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) और राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 के तहत एमपीपीएससी 74 रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल व उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र 20 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा।

इन परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे व दूसरी पाली दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे आयोजित की जाएगी। दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है।

राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रत्येक माह सैलरी के रूप में 1.77 लाख से अधिक का भुगतान किया जाएगा। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान दिया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications