IOCL Recruitment 2024: आईओसीएल भर्ती 2024 के लिए 473 पदों पर अपरेंटिस की वैकेंसी, आखिरी तारीख 1 फरवरी

आईओसीएल भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी है।

473 पदों पर अपरेंटिस की वैकेंसी (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
473 पदों पर अपरेंटिस की वैकेंसी (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Santosh Kumar | January 22, 2024 | 10:55 AM IST

नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) विभिन्न ट्रेडों के तहत 473 अपरेंटिस रिक्तियों के लिए भर्ती करने जा रहा है। योग्य उम्मीदवार आईओसीएल भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी है।

आईओसीएल भर्ती 2024 में ट्रेडों में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टीएंडआई, मानव संसाधन, अकाउंट्स/फाइनेंस और डेटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य शामिल हैं। प्रत्येक ट्रेड के लिए पात्रता मानदंड और आवश्यक योग्यताएं अलग-अलग हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा में अभ्यार्तियों से बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) से पुछे जाएंगे। जिसमें एक सही विकल्प के साथ 4 विकल्प होंगे। उम्मीदवार को सही विकल्प चुनना होगा। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और कुल अंक 100 होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक होगा जबकि गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

आईओसीएल भर्ती में आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष निधारित की गई है। आयु की गणना 12 जनवरी 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आईओसीएल ने कहा कि प्रशिक्षुता और प्रशिक्षण की अवधि 12 महीने होगी। परीक्षा के लिए आवेदकों के पास 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में 2 साल या 3 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

आईओसीएल भर्ती 2024- कैसे करें आवेदन

आवेदक नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों के आधार पर आईओसीएल भर्ती 2024 (IOCL Recruitment 2024 Apply Online) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • आधिकारिक आईओसीएल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर 'करियर' लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपरेंटिस लिंक पर पहुंचें।
  • दिए गए लिंक का उपयोग करके पंजीकरण करें।
  • लॉग इन करें और आवेदन पत्र पूरा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और पुष्टिकरण पेज को संभालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications