सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल कुल 16,92,794 छात्रों में से 14,96,307 (88.39%) स्टूडेंट पास हुए हैं।
Abhay Pratap Singh | May 13, 2025 | 01:33 PM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 13 मई को सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा कर दी है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 में कुल 14,96,307 (88.39%) स्टूडेंट पास हुए हैं। वहीं, इस बार 129,095 विद्यार्थी सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में उपस्थित होंगे।
सीबीएसई परीक्षा परिणाम 2025 में अपने अंकों से जो छात्र संतुष्ट नहीं हैं, वे सत्यापन, फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं:
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अनुसार, छात्रों को सीबीएसई 12th रिजल्ट 2025 में बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में 1 विषय में अपने प्रदर्शन में सुधार की अनुमति दी जाएगी। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में 2 विषयों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी।
सीबीएसई पूरक परीक्षा 2025 में निम्नलिखित छात्र शामिल हो सकेंगे:
सीबीएसई पूरक परीक्षा जुलाई 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। नोटिस में कहा गया कि, सत्यापन, फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन की सुविधा केवल ऑनलाइन और निर्धारित समय-सीमा पर ही प्राप्त की जा सकेगी। छात्रों को नई प्रणाली के बारे में अवगत कराने के लिए बोर्ड द्वारा 2 मई, 2025 को बदलाव की सूचना दे दी गई है।