CBSE 12th Result 2025: कक्षा 12वीं में कुल 1,11,544 छात्रों ने हासिल किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक, जानें आंकड़े

छात्र डिजिलॉकर, उमंग ऐप और एसएमएस जैसे अन्य तरीकों से भी सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर एक्टिव है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर एक्टिव है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | May 13, 2025 | 01:12 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज (13 मई) 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए, जिसमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक रहा। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने यह घोषणा की। इस साल 88.39 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल के 87.98 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर एक्टिव है।

छात्र डिजिलॉकर, उमंग ऐप और एसएमएस जैसे अन्य तरीकों से भी सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं। इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 91.64 फीसदी लड़कियां और 85.70 फीसदी लड़के पास हुए हैं।

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट विवरण

ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल 50 प्रतिशत था। सीबीएसई रिजल्ट के अनुसार, इस साल कुल 1,11,544 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जो कुल परीक्षार्थियों का 6.59% है।

वहीं, 24,867 छात्रों ने 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जो कुल का 1.47 प्रतिशत है। 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को पूरक परीक्षा देनी होगी। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,92,794 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

Also readCBSE Class 12th Result 2025: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट उमंग ऐप और डिजिलॉकर पर जारी, जानें क्षेत्रवार पास प्रतिशत

CBSE 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?

छात्र नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं।
  • सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • स्कोरकार्ड में अंको की जांच करें और डाउनलोड करें।

अगर किसी छात्र को अपने सीबीएसई रिजल्ट 2025 को लेकर कोई संदेह है तो वह रीचेकिंग या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। रिजल्ट से जुड़ी किसी भी मदद के लिए छात्र सीधे बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। एक या दो विषयों में फेल होने पर छात्र पूरक परीक्षा दे सकते हैं, लेकिन दो से ज्यादा विषयों में फेल होने पर अगली साल पूरी परीक्षा फिर से देनी होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications