Maharashtra SSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, डिवीजनवाइज पास परसेंटेज जानें

महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा में रेगुलर, प्राइवेट और री-अपीयर उम्मीदवारों सहित कुल 16,10,908 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 15,98,553 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से 14,87,399 पास हुए। इनका पास प्रतिशत 93.04 रहा।

कुल 62 विषयों के लिए माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) परीक्षा आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
कुल 62 विषयों के लिए माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) परीक्षा आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 13, 2025 | 01:27 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी (कक्षा 10वीं) का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sscresult.mahahsscboard.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

जो छात्र एमएसबीएसएचएसई कक्षा 10 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने महाराष्ट्र कक्षा 10 हॉल टिकट पर अपने रोल नंबर और माता के नाम का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइटों से अपनी मार्कशीट चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में सबसे ज्यादा पास परसेंटेज कोंकण रीजन का रहा है, जहां 98.82 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं, जबकि सबसे कम पास परसेंटेज नागपुर रीजन का रहा, जहां 90.78% विद्यार्थी पास हुए हैं।

एक बार फिर, लड़कियों ने राज्य बोर्ड परीक्षाओं में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल, लड़कियों ने 96.14% का पास प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 92.31% फीसदी दर्ज किया गया है।

सिंधुदुर्ग 99.32% के शानदार पास प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बना, जबकि गढ़चिरौली 83.67% में सबसे कम पास प्रतिशत देखा गया।

Maharashtra SSC Result 2025 : डिवीजनवाइज 100 परसेंटाइल

  • पुणे 13
  • नागपुर – 3
  • छत्रपति संभाजीनगर - 40
  • मुंबई - 8
  • कोल्हापुर - 12
  • अमरावती-11
  • नासिक - 2
  • लातूर- 113
  • कोनन - 9
  • कुल- 211

Also read Maharashtra HSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक hscresult.mahahsscboard.in पर एक्टिव

महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा में रेगुलर, प्राइवेट और री-अपीयर उम्मीदवारों सहित कुल 16,10,908 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 15,98,553 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से 14,87,399 पास हुए। इनका पास प्रतिशत 93.04 रहा।

कुल 62 विषयों के लिए माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) परीक्षा आयोजित की गई थी। साथ ही, छात्रों ने आठ माध्यमों - मराठी, अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, उर्दू, कन्नड़, सिंधी (अरबी या देवनागरी) और तेलुगु के लिए बोर्ड के साथ पंजीकरण किया था।

एमएसबीएसएचएसई बोर्ड कक्षा 10 एसएससी बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 17 मार्च तक आयोजित की गईं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications