नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन 2024 परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दिया है। उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | January 12, 2024 | 08:29 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 12 जनवरी 2024 को JEE Main 2024 City Intimation Slip जारी कर दिया है। जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से अपना सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा शहर पर्ची के माध्यम से उम्मीदवार अपने-अपने परीक्षा केंद्र के शहरों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड एग्जाम के दो दिन पहले जारी किया जाएगा। JEE MAIN 2024 सत्र 1 परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होगी।
जेईई मेन सत्र 2 एग्जाम का आयोजन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा। वहीं, इसके बाद जेईई एडवांस्ड का 26 मई को निर्धारित किया गया है।
ऑनलाइन टेस्ट में 120 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा और 50 अंकों की वर्णनात्मक परीक्षा शामिल होगी। वस्तुनिष्ठ परीक्षा के समापन के तुरंत बाद वर्णनात्मक परीक्षा आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को अपने वर्णनात्मक परीक्षा उत्तर कंप्यूटर पर टाइप करने होंगे।
Central Board of Secondary Education ने CTET 2024 के उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सीटेट परीक्षा 2024 दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh