JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट कल jeeadv.ac.in पर होगा जारी; न्यूनतम पास प्रतिशत जानें

संयुक्त प्रवेश परीक्षा - एडवांस 2025 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी संस्थानों में स्नातक इंजीनियरिंग प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कराई जाती है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी संस्थानों में स्नातक इंजीनियरिंग प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कराई जाती है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 1, 2025 | 10:30 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से कल यानी 2 जून को जेईई एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced 2025) परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट जांच सकते हैं।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा - एडवांस 2025 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। जेईई एडवांस रिजल्ट की घोषणा के साथ ही श्रेणी-वार अखिल भारतीय रैंक (AIR) जेईई एडवांस्ड 2025 ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कर दी जाएगी।

जेईई एडवांस्ड परिणाम 2025 में उम्मीदवार का पंजीकरण नंबर, रोल नंबर, नाम, जन्म तिथि, योग्यता स्थिति, सीआरएल रैंक, श्रेणीवार एआईआर (यदि योग्य है), पेपर 1 और 2 में विषयवार अंक, कुल सकारात्मक अंक और समग्र कुल अंक प्रदर्शित होंगे। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई, 2025 को पेपर-1 और पेपर-2 के लिए कराई गई थी।

आधिकारिक सूचना विवरणिका के अनुसार, “केवल वे उम्मीदवार ही रैंकिंग के लिए विचार किए जाएंगे जो जेईई एडवांस्ड 2025 के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में उपस्थित हुए। अंकों की गणना प्रत्येक विषय में दोनों पेपरों के अंकों को जोड़कर की जाती है।”

Also readIIT Madras: आईआईटी मद्रास जेईई उम्मीदवारों, अभिभावकों के लिए डेमो डे आयोजित करेगा, कंपलीट शेड्यूल जानें

JEE Advanced 2025 Result Date: श्रेणीवार रैंक सूची कट-ऑफ

नीचे दी गई सारणी में कैटेगरी-वाइट न्यूनतम कटऑफ प्रतिशत की जांच कर सकते हैं:

रैंक सूचीप्रत्येक विषय में अंकों का न्यूनतम प्रतिशतकुल अंकों का न्यूनतम प्रतिशत
सामान्य रैंक सूची10.0%35.0%
जनरल-ईडब्ल्यूएस 9%31.5%
ओबीसी-एनसीएल9%31.5%
एससी5%17..5%
एसटी5%17.5%
जनरल-पीडब्ल्यूडी5%
17.5%
जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी5%
17.5%
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी5%17.5%
एससी-पीडब्ल्यूडी5%
17.5%
एसटी-पीडब्ल्यूडी5%
17.5%
प्रारंभिक पाठ्यक्रम रैंक सूची2.5%8.75%


[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications