Santosh Kumar | May 31, 2025 | 06:14 PM IST | 2 mins read
यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी बीएड जेईई) 2025 कल यानी 1 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 मई को जारी कर दिए गए थे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान कुछ दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
यूपी बीएड जेईई 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। कुल 6 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है।
इसमें चित्रकूट, हमीरपुर, श्रावस्ती, कासगंज, ललितपुर और महोबा जिले शामिल हैं। यूपी बीएड जेईई 2025 परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी। यूपी बीएड जेईई पेपर-1 और पेपर-2 में 100 प्रश्न होंगे, जिनके कुल 200 अंक होंगे।
प्रत्येक पेपर के लिए समय सीमा तीन घंटे होगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड की दो प्रतियां प्रिंट करें। साथ ही एडमिट कार्ड पर वही फोटो चिपकाएं जो आवेदन करते समय अपलोड की गई थी और दिए गए स्थान पर हस्ताक्षर करें।
अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य लाने होंगे-
यूपी बीएड जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा-