JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन विंडो कल से खुलेगी; पंजीकरण लिंक, एग्जाम डेट, परीक्षा पैटर्न जानें

Joint Entrance Examination Advanced 2024 के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

जेईई एडवांस 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई एडवांस 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 26, 2024 | 12:37 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) द्वारा कल यानी 27 अप्रैल से संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस 2024 (जेईई एडवांस 2024) के लिए पंजीकरण विंडो खोल दी जाएगी। जेईई मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण और शीर्ष 2.5 लाख रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही जेईई एडवांस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस 2024 के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर लास्ट डेट तक ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। आईआईटी मद्रास द्वारा 7 मई शाम 5 बजे जेईई एडवांस 2024 पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। वहीं, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई तय की गई है।

जेईई एडवांस 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट का जन्म 1 अक्टूबर 1999 को या उसके बाद हुआ हो। इसके अलावा रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार पांच साल की छूट भी दी गई है।

Also readJEE Main 2024 January Topper Interview: जेईई मेन 2024 जनवरी सत्र टॉपर नीलकृष्ण इंटरव्यू, 300/300 अंक किए हासिल

जेईई एडवांस 2024 परीक्षा 26 मई दिन रविवार को दो पेपरों (पेपर-1 और पेपर-2) में आयोजित की जाएगी। पेपर-1 का आयोजन पहली पाली में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-2 का आयोजन दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक तीन घंटे यानी 180 मिनट की अवधि के लिए आयोजित होगी।

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस 2024 पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पेपर में तीन सेक्शन फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से 18-18 प्रश्न पूछे जाएंगे। जेईई एडवांस 2024 के प्रत्येक पेपर में कुल 54 प्रश्न होंगे। जेईई एडवांस परीक्षा 2024 समाप्त होने 2 जून को प्रोविजन आंसर की जारी की जाएगी।

जेईई एडवांस एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जेईई एडवांस एडमिट कार्ड 17 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउलोड करने के लिए आवेदकों को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications