JEE Advanced answer key 2024: जेईई एडवांस आंसर की आज jeeadv.ac.in पर जारी होगी, 3 जून तक दर्ज कराएं आपत्ति

जेईई एडवांस 2024 प्रोविजनल आंसर की की मदद से उम्मीदवार प्रश्न पत्र में दिए गए उत्तरों का मिलान करके संभावित अंकों की गणना कर सकेंगे।

जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा का आयोजन 26 मई को दो पेपरों के लिए किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा का आयोजन 26 मई को दो पेपरों के लिए किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 2, 2024 | 10:21 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास की ओर से आज यानी 2 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस 2024 के दोनों पेपरों की उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। जेईई एडवांस 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई एडवांस प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका दिया जाएगा। जेईई एडवांस प्रोविजलन आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट 3 जून तक का जेईई एडवांस प्रोविजनल उत्तर कुंजी 2024 के खिलाफ चुनौती दर्ज करा सकते हैं। जेईई एडवांस 2024 का आयोजन 26 मई को पेपर-1 और पेपर-2 के लिए किया गया था।

विषय विशेषज्ञ उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई चुनौतियों की जांच करेंगे। आपत्तियां सही पाए जाने पर संशोधित आंसर की जारी की जाएगी। जेईई एडवांस फाइनल आंसर की 2024 के आधार पर जेईई एडवांस रिजल्ट 2024 घोषित किया जाएगा। जेईई एडवांस 2024 फाइनल आंसर की 9 जून को रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी।

Also readJEE Advanced 2024 Counselling: जेईई एडवांस्ड काउंसलिंग जल्द; जानें आईआईटी बॉम्बे की संभावित कटऑफ

जेईई एडवांस 2024 प्रोविजनल आंसर की की मदद से उम्मीदवार प्रश्न पत्र में दिए गए प्रश्न आईडी और आंसर की में अपने उत्तरों का मिलान करके परीक्षा में अपने संभावित अंकों की गणना कर सकेंगे। संस्थान ने जेईई एडवांस 2024 रिस्पॉन्स शीट और जेईई एडवांस 2024 के आधिकारिक प्रश्न पत्र पहले ही जारी कर दिए हैं।

आंकड़ों के अनुसार, जेईई एडवांस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों द्वारा सबसे अधिक पंजीकरण किया गया था। उसके बाद, महाराष्ट्र और तेलंगाना का स्थान रहा। जेईई एडवांस 2024 दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था। छात्रों की प्रतिक्रियाओं के अनुसार, पेपर-1 मध्यम से कठिन था। वहीं, छात्रों को पेपर-2, पेपर-1 की तुलना में अधिक कठिन लगा।

JEE Advanced 2024: संभावित अंक V/S रैंक

जेईई एडवांस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आईआईटी में बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के पात्र होंगे। नीचे दी गई सारणी में छात्र अंक के अनुसार संभावित रैंक देख सकते हैं:

जेईई एडवांस 2024 रैंक

जेईई एडवांस 2024 अंक

1-500

190+

501-1000

190-170

1001-1500

170-155

1501-2000

154-145

2001-2500

146-135

2501-3000

136-130

3001-3500

129-125

3501-4000

124-120

4001-4500

119-115

4501-5000

114-110

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications