JEE Advanced Admit Card 2024: जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड कल होगा जारी, jeeadv.ac.in से कर सकेंगे डाउनलोड

जेईई एडवांस 2024 एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा केंद्र स्थल और परीक्षा के दिन के लिए अन्य निर्देश शामिल होंगे। परीक्षा के दिन उम्मीदवारो को अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा।

जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 17 मई को जारी होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 17 मई को जारी होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | May 16, 2024 | 11:38 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास कल यानी 17 मई 2024 को जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में तीन घंटे की अवधि के दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) होते हैं। दोनों पेपरों में उपस्थित होना अनिवार्य है। जेईई एडवांस्ड पेपर 1 सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित है।

जेईई एडवांस्ड उम्मीदवार की रिस्पॉन्स शीट 2024 31 मई को वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके अलावा, जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर की 2 जून को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ, यदि कोई हो, आपत्तियां उठाने का अवसर 2 से 3 जून 2024 तक दिया जाएगा।

JEE Advanced 2024 Admit Card: डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • जेईई एडवांस 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक देखें।
  • उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब 'सबमिट' टैब पर क्लिक करें।
  • जेईई एडवांस एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • जेईई एडवांस प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लें

एडमिट कार्ड डिटेल

  • उम्मीदवार का नाम
  • माता-पिता/अभिभावक का नाम
  • जन्म की तारीख
  • लिंग
  • वर्ग
  • जेईई मेन 2024 रोल नंबर
  • जेईई एडवांस 2024 रोल नंबर
  • आईआईटी जोन
  • केंद्र कोड
  • विकलांग व्यक्ति की स्थिति
  • अभ्यर्थियों का फोटो
  • अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर
  • आवंटित परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • जेईई एडवांस की तारीख और समय
  • जेईई एडवांस्ड की पंजीकरण स्थिति
  • एग्जाम डे गाइडलाइंस

Also read PU BA LLB 2024 Result: पंजाब यूनिवर्सिटी बीए एलएलबी प्रवेश परीक्षा रिजल्ट जारी, uglaw.puchd.ac.in से करें चेक

जेईई एडवांस्ड फाइनल आंसर की-रिजल्ट डेट

जेईई एडवांस्ड फाइनल आंसर की और जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा 09 जून, 2024 को की जाएगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 9 जून से 10, 2024 जून के बीच आयोजित किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications