जेईई एडवांस एएटी 2024 एग्जाम एक पाली में 3 घंटे की अवधि के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | June 10, 2024 | 07:28 AM IST
नई दिल्ली: आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस 2024 आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 10 जून को शाम 5 बजे बंद कर दी जाएगी। योग्य उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस एएटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जेईई एडवांस एएटी 2024 परीक्षा 12 जून को आयोजित की जाएगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। जेईई एडवांस एएटी परीक्षा एक पेपर में 3 घंटे यानी 180 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस 2024 में उत्तीर्ण कैंडिडेट आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 में उपस्थित होने के पात्र हैं। एएटी के लिए प्रश्नपत्र केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा। एएटी के लिए अलग से कोई एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। जेईई एडवांस 2024 एडमिट कार्ड के साथ मूल फोटो पहचान पत्र एएटी परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।
Also readJEE Advanced 2024 Result Live: आईआईटी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक, टॉपर्स, कट-ऑफ अपडेट
एएटी के परिणाम 15 जून को जेईई एडवांस 2024 ऑनलाइन पोर्टल पर घोषित किए जाएंगे। कट-ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। एएटी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही BArch कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। सीटों का आवंटन श्रेणी-वार अखिल भारतीय रैंक के आधार पर होगा।
जेईई एडवांस एएटी परीक्षा 2024 पेन एवं पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। बीआर्क (आर्किटेक्चर) कार्यक्रम में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को एएटी पास करना होगा। बता दें कि, बीआर्क कार्यक्रम केवल आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी, आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी रुड़की में उपलब्ध हैं।
योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से जेईई एडवांस एएटी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: