अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके परीक्षा विकल्प चुनकर अपना जेसीईसीईबी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar | May 7, 2025 | 12:49 PM IST
नई दिल्ली: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (जेसीईसीईबी) ने बीएड, एमएड, बीपीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। जेसीईसीईबी परीक्षा 11 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी।
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (जेसीईसीईबी) ने बी.एड., एम.एड. और बी.पी.एड. के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड के संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है।
जेसीईसीईबी 2025 परीक्षा 11 मई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके परीक्षा विकल्प चुनकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर, प्रमाण पत्रों के साथ स्व-सत्यापित आवेदन पत्र को 14 मई 2025 तक जेसीईसीईबी परिसर, सिरखा टोली, नामकुम तुपुदाना रोड, नामकुम, रांची 834010 पर स्पीड पोस्ट करें।
इसके अलावा उम्मीदवार विसंगति होने पर ईमेल (controller.jceceb@gmail.com) के जरिए रिपोर्ट कर सकते हैं। जारी नोटिस के मुताबिक, निर्धारित तिथि के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
Also readJCECEB 2025: झारखंड में जेईई मेन रैंक के आधार पर बीई, बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पंजीकरण शुरू
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके जेसीईसीईबी 2025 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं-
जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा समाप्त होने से पहले एडमिट कार्ड को लैमिनेट न करें। जेसीईसीईबी बीएड, एमएड, बीपीएड प्रवेश परीक्षा या एडमिट कार्ड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।