JAC Delhi Counselling 2024: जेएसी दिल्ली काउंसलिंग पंजीकरण jacdelhi.admissions.nic.in पर शुरू, शेड्यूल जानें

ज्वाइंट एडमिशन कमेटी दिल्ली की ओर से जेएसी दिल्ली काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 जून को बंद कर दी जाएगी।

जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 2024 के लिए 1500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 2024 के लिए 1500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 2, 2024 | 01:45 PM IST

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश समिति दिल्ली (जेएसी दिल्ली) ने बीटेक और बीआर्क प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जाकर जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 2024 पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।

जेएसी दिल्ली काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2024 की लास्ट डेट 23 जून शाम 6 बजे तय की गई है। उम्मीदवारों को जेएसी दिल्ली काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क के रूप में 1,500 रुपये का ऑनलाइन माध्यम में भुगतान करना होगा। शुल्क भुगतान के बिना जेएसी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी।

Background wave

नोटिस में बताया गया कि, आधिकारिक वेबसाइट पर जेएसी काउंसलिंग परिणाम 2024 जारी होने के तुरंत बाद JAC दिल्ली 2024 सीट आवंटन शुल्क का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया का आयोजन फिजिकल रिपोर्टिंग के अंतिम दिन तक दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।

Also readJAC Delhi Counselling 2024: जेएसी दिल्ली काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू; पात्रता, आयु सीमा जानें

कमेटी द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन डीटीयू, आईजीडीटीयूडब्लू, आईआईआईटी दिल्ली, एनएसयूटी या डीएसईयू और एनएसयूटी या आईजीडीटीयूडब्लू में आर्किटेक्चर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। उम्मीदवारों को जेएसी दिल्ली 2024 नियमित राउंड के दौरान अधिकतम संख्या में विकल्प भरने की भी सलाह दी गई है।

JAC Delhi 2024: आवेदन कैसे करें?

नीचे दिए गए चरणों का पालन कर कैंडिडेट आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जाएं।
  • ‘पंजीकरण लॉगिन’ पर क्लिक करें।
  • ‘शुल्क का भुगतान करें’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, कैंडिडेट फीस का भुगतान करें।
  • ‘नया पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • पाठ्यक्रम/कॉलेज का चयन करें और सबमिट करें।

JAC Delhi Counselling Schedule 2024: काउंसलिंग शेड्यूल

नीचे दी गई सारणी में उम्मीदवार जेएसी दिल्ली काउंसलिंग कार्यक्रम देख सकते हैं:

राउंड12345स्पॉट (spot)
सीट आवंटन परिणाम27 जून6 जुलाई11 जुलाई16 जुलाई23 जुलाई27 जुलाई
फिजिकल रिपोर्टिंग28 जून8 जुलाई12 जुलाई18 जुलाई24 जुलाई29 जुलाई से 1 अगस्त
सीट लॉक4 जुलाई9 जुलाई13 जुलाई19 जुलाई25 जुलाई-
प्रवेश वापस लेना
19 जुलाई (सुबह 10:30 बजे तक)-

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications