आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2024 के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | August 23, 2024 | 12:17 PM IST
नई दिल्ली: आईटीबीपी (ITBP) ने विभिन्न श्रेणियों में कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर 2024 से शुरू की जाएगी। नोटिस में बताया गया कि आईटीबीपी कांस्टेबल की ये भर्ती अस्थायी होगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तिथि 1 अक्टूबर 2024 तय की गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से आईटीबीपी में कुल 819 रिक्तियां भरी जाएंगी।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार के पास फूड प्रोडक्शन या किचन से जुड़े किसी कोर्स में डिग्री भी होनी चाहिए। भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता व अन्य जुड़ी जानकारी के लिए कैंडिडेट आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदकों से इस भर्ती के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क लिया जाएगा। जबकि, एससी/ एसटी/ महिला/ भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा।
आईटीबीपी भर्ती 2024 के तहत आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी आरक्षण नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से 2 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: