ITBP Constable Recruitment 2024: आईटीबीपी कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की कल लास्ट डेट, जानें प्रोसेस

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 51 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें से 18 पद आईटीबीपी कांस्टेबल दर्जी के और 33 पद आईटीबीपी कांस्टेबल मोची के हैं।

भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। (इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | August 17, 2024 | 06:28 PM IST

नई दिल्ली: इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा कांस्टेबल/ट्रेड्समैन (दर्जी और मोची) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की कल यानी 18 अगस्त अंतिम तिथि है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन 2024 भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 51 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें से 18 पद आईटीबीपी कांस्टेबल दर्जी के और 33 पद आईटीबीपी कांस्टेबल मोची के हैं। सामान्य और ईडबल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

ITBP Constable Recruitment 2024: पात्रता मानदंड

इस भर्ती अभियान के तहत पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा और दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा और दस्तावेज के आधार पर किया जाएगा।

Also read ITBP Constable Recruitment 2024: आईटीबीपी कॉन्स्टेबल के 202 पदों पर भर्ती शुरू, itbpolice.nic.in से करें आवेदन

ITBP Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन 2024 भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर आईटीबीपी कांस्टेबल 2024 भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करें और आवेदन पत्र भरें।
  • जरूरी दस्तावेज, हस्ताक्षर,फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे गए फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]