Indian Navy Recruitment 2024: इंडियन नेवी में एसएससी ऑफिसर के 254 पदों पर आवेदन शुरू, 56 हजार मिलेगा वेतन

Abhay Pratap Singh | February 26, 2024 | 03:56 PM IST | 2 mins read

एसएससी अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2024 है। उम्मीदरों को डिग्री के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

इंडियन नेवी एसएससी अधिकारी 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2000 के बाद हुआ हो। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
इंडियन नेवी एसएससी अधिकारी 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2000 के बाद हुआ हो। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: इंडियन नेवी में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) ऑफिसर्स के 254 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवदेन कर सकते हैं।

भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट को किसी भी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

कुल रिक्तियां-

इंडियन नेवी में एसएससी ऑफिसर के कुल 254 पद भरे जाएंगे। जिनमें से कार्यकारी शाखा (Executive Branch) में 136 पद, तकनीकी शाखा (Technical Branch) में 100 पद और शिक्षा शाखा (Education Branch) में 18 पद भरे जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता और वेतन-

एसएससी आधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय या अनुशासन में बी.ई/ बी.टेक की डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये वेतन और अन्य भत्ता दिया जाएगा।

Also readNTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में डिप्टी मैनेजर सहित 130 पदों भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 1.80 लाख से अधिक वेतन

आयु सीमा-

भारतीयन नौसेना एसएससी ऑफिसर्स पद पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2000 के बाद हुआ हो। 1 जुलाई 2005 के बाद जन्मे उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

चयन प्रक्रिया-

  1. इन पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले डिग्री के अंकों के आधार पर कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  2. मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जाम और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
  3. अंतिम रूप से चयन होने के बाद कैंडिडेट को सब लेफ्टिनेंट के रूप में ट्रेनिंग करनी होगी।
  4. ट्रेनिंग के बाद NAIC में 3 साल और अन्य ब्रांच में 2 साल प्रोबेशन पर सर्विस करनी होगी।
  5. इसके बाद उम्मीदवार की स्थायी रूप से नियुक्ति की जाएगी।

इंडियन नेवी एसएससी भर्ती 2024: आवेदन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications