एसएससी अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2024 है। उम्मीदरों को डिग्री के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | February 26, 2024 | 03:56 PM IST
नई दिल्ली: इंडियन नेवी में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) ऑफिसर्स के 254 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवदेन कर सकते हैं।
भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट को किसी भी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
इंडियन नेवी में एसएससी ऑफिसर के कुल 254 पद भरे जाएंगे। जिनमें से कार्यकारी शाखा (Executive Branch) में 136 पद, तकनीकी शाखा (Technical Branch) में 100 पद और शिक्षा शाखा (Education Branch) में 18 पद भरे जाएंगे।
एसएससी आधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय या अनुशासन में बी.ई/ बी.टेक की डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये वेतन और अन्य भत्ता दिया जाएगा।
भारतीयन नौसेना एसएससी ऑफिसर्स पद पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2000 के बाद हुआ हो। 1 जुलाई 2005 के बाद जन्मे उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं: