NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में डिप्टी मैनेजर सहित 130 पदों भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 1.80 लाख से अधिक वेतन

Abhay Pratap Singh | February 25, 2024 | 03:54 PM IST | 2 mins read

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से 300 रुपये शुल्क लिया जाएगा। हालाॅंकि, महिला उम्मीदवारों और आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है।

एनटीपीसी में डिप्टी मैनेजर के 110 और असिस्टेंट मैनेजर के 20 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')
एनटीपीसी में डिप्टी मैनेजर के 110 और असिस्टेंट मैनेजर के 20 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

नई दिल्ली: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड ने डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के 130 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in के करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एनटीपीसी ने इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन (सं.05/24) व विज्ञापन (सं.06/24) के तहत कैंडिडेट से आवेदन मांगे हैं। डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर उम्मीदवार 23 फरवरी से 8 मार्च 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

एनटीपीसी भर्ती 2024: आयु सीमा

आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में नियम अनुसार छूट भी दी जाएगी।

एनटीपीसी मैनेजर भर्ती 2024: कुल पद

एनटीपीसी में कुल 130 पदों में से 110 पद डिप्टी मैनेजर और 20 पद असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) के भरे जाएंगे। डिप्टी मैनेजर के 110 रिक्तियों में से डिप्टी मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इरेक्शन) के 20 पद, डिप्टी मैनेजर (मैकेनिकल इरेक्शन) के 50 पद, डिप्टी मैनेजर (सी एंड आई इरेक्शन) के 10 पद और डिप्टी मैनेजर (सिविल कंस्ट्रक्शन) के 30 पद भरे जाएंगे।

एनटीपीसी डिप्टी मैनेजर 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन भर्ती 2024: शैक्षिक योग्यता और चयन प्रक्रिया

उपरोक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में बीई, बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट का चयन साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

एनटीपीसी मैनेजर रिक्रूटमेंट: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डिप्टी मैनेजर/ असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • अभ्यर्थी भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड भर्ती: सैलरी

  1. असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवार को लिए E3 /IDA पे-स्केल के तहत 60 हजार रुपये से 1.80 लाख रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
  2. डिप्टी मैनेजर पद पर चयनित उम्मीदवारों को कंपनी के E4 /IDA पे-स्केल के अनुसार 70 हजार रुपये से 2 लाख रुपये हर महीने वेतन दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications