चयनित उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम शुरू होने की तारीख या प्री-कमीशन ट्रेनिंग अकादमी (पीसीटीए) में रिपोर्टिंग की तारीख, जो भी बाद में हो, से लेफ्टिनेंट के पद पर परिवीक्षा पर शॉर्ट सर्विस कमीशन दिया जाएगा।
Saurabh Pandey | July 17, 2024 | 09:41 AM IST
नई दिल्ली : भारतीय सेना की तरफ से शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक पुरुषों (64वें कोर्स) और महिलाओं (35वें कोर्स) दोनों के लिए आर्मी एसएससी टेक एंट्री 2024 की घोषणा की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2024 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन आर्मी एसएससी टेक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग, एसएसबी साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षाएं शामिल हैं।
भारतीय सेना भर्ती अभियान का लक्ष्य 381 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 350 रिक्तियां एसएससी (टेक) पुरुषों के लिए, 29 एसएससी (टेक) महिलाओं के लिए और 2 रिक्तियां रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए हैं। पाठ्यक्रम अप्रैल 2025 में शुरू होगा।
इंडियन आर्मी एसएससी टेक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम पास होना जरूरी है, या इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में भी हैं तो आवेदन करने के पात्र हैं।