NPCIL Recruitment 2024: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 74 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन शुरू

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड स्टाइपेंडरी ट्रेनी भर्ती 2024 के तहत आवेदन की आखिरी तिथि 5 अगस्त है।

एनपीसीआईएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)एनपीसीआईएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | July 16, 2024 | 08:50 PM IST

नई दिल्ली: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में नर्स और स्टाइपेंडरी ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज यानी 16 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त को बंद कर दी जाएगी।

एनपीसीआईएल भर्ती 2024 के तहत न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में विभिन्न पदों पर कुल 74 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिसमें नर्स-ए और एक्स-रे तकनीशियन के 1-1 पद शामिल हैं। इसके अलावा, श्रेणी 1 के तहत स्टाइपेंडरी ट्रेनी के 12 और श्रेणी 2 के तहत स्टाइपेंडरी ट्रेनी के 60 पद भरे जाएंगे।

Background wave

NPCIL Bharti 2024: शैक्षणिक योग्यता

  • नर्स-ए: कक्षा 12वीं, जीएनएम तीन वर्षीय डिप्लोमा, 3 साल का कार्य का अनुभव या बीएससी नर्सिंग की डिग्री।
  • कैटेगरी - 1 स्टाइपेंडरी ट्रेनी: संबंधित क्षेत्र में 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या 60% अंकों के साथ बीएससी की डिग्री।
  • कैटेगरी - 2 स्टाइपेंडरी ट्रेनी: आईटीआई/ कक्षा 12वीं नॉन मेडिकल (50% अंक)
  • एक्स रे टेक्नीशियन : रेडियोग्राफी में डिप्लोमा।

Also readIFFCO Apprentice Recruitment 2024: इफको अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन शुरू, स्टाइपेंड 35 हजार रुपये

नर्सरी व कैटेगरी पद के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये और अन्य पदों के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

पद के अनुसार आवेदकों की आयु 18 से 30 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 24 हजार रुपये प्रतिमाह और 6 महीने के बाद 26 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Nuclear Power Corporation of India Limited Bharti: आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन करें:

  • एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं।
  • करियर टैब पर विजिट करें और Registration Form लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
  • इसके बाद आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications