Abhay Pratap Singh | July 16, 2024 | 08:50 PM IST | 2 mins read
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड स्टाइपेंडरी ट्रेनी भर्ती 2024 के तहत आवेदन की आखिरी तिथि 5 अगस्त है।
नई दिल्ली: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में नर्स और स्टाइपेंडरी ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज यानी 16 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त को बंद कर दी जाएगी।
एनपीसीआईएल भर्ती 2024 के तहत न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में विभिन्न पदों पर कुल 74 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिसमें नर्स-ए और एक्स-रे तकनीशियन के 1-1 पद शामिल हैं। इसके अलावा, श्रेणी 1 के तहत स्टाइपेंडरी ट्रेनी के 12 और श्रेणी 2 के तहत स्टाइपेंडरी ट्रेनी के 60 पद भरे जाएंगे।
Also readIFFCO Apprentice Recruitment 2024: इफको अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन शुरू, स्टाइपेंड 35 हजार रुपये
नर्सरी व कैटेगरी पद के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये और अन्य पदों के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
पद के अनुसार आवेदकों की आयु 18 से 30 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 24 हजार रुपये प्रतिमाह और 6 महीने के बाद 26 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन करें:
टेक्नोलॉजी बेस्ड इंजीनियरिंग प्रोग्राम के स्नातक छात्र और शीर्ष 50 एनआईआरएफ कॉलेजों में पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम के स्टूडेंट्स भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए पात्र हैं।
Abhay Pratap Singh