IAF Agniveer Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर पद पर आवेदन की अंतिम तिथि कल, परीक्षा तिथि देखें

इंडियन एयर फोर्स में अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए भारतीय अविवाहित पुरुष और महिला ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

आईएएफ अग्निवीर भर्ती परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईएएफ अग्निवीर भर्ती परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 10, 2024 | 02:45 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में अग्निवीर पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 11 फरवरी 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 11 फरवरी कर दी गई।

आईएएफ अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को होगा। 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच जन्में उम्मीदवार ही आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। चयन परीक्षाओं के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवार ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) ), फिजिकल फिटनेस टेस्ट व एडेप्टेबिलिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Also readIndian Army Agniveer Recruitment 2024: भारतीय सेना में 25 हजार अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू

शैक्षिक योग्यता-

  1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय में इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर उम्मीदवार के न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी सब्जेक्ट में 50% अंक हों।
  2. आवेदक के पास इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/ कंप्यूटर साइंस/ इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में कुल 50% अंकों के साथ तीन साल का डिप्लोमा और डिप्लोमा कोर्स/ इंटरमीडिएट या कक्षा 10 में अंग्रेजी विषय में 50% अंक होने चाहिए।

आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती 2024: ऐसे आवेदन करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • IAF की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं
  • होमपेज पर Air Force Agniveer Application Form लिंक पर क्लिक करें।
  • अभ्यर्थी नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • मांगी गई जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अभ्यर्थी प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications