Abhay Pratap Singh | February 10, 2024 | 02:45 PM IST | 2 mins read
इंडियन एयर फोर्स में अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए भारतीय अविवाहित पुरुष और महिला ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में अग्निवीर पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 11 फरवरी 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 11 फरवरी कर दी गई।
आईएएफ अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को होगा। 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच जन्में उम्मीदवार ही आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। चयन परीक्षाओं के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवार ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) ), फिजिकल फिटनेस टेस्ट व एडेप्टेबिलिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
Also readIndian Army Agniveer Recruitment 2024: भारतीय सेना में 25 हजार अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू
शैक्षिक योग्यता-
आवेदक के पास इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/ कंप्यूटर साइंस/ इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में कुल 50% अंकों के साथ तीन साल का डिप्लोमा और डिप्लोमा कोर्स/ इंटरमीडिएट या कक्षा 10 में अंग्रेजी विषय में 50% अंक होने चाहिए।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के लिए आवेदन कर सकते हैं:
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवार ही फिजिकल एग्जाम में शामिल होने के पात्र माने जाएंगे। पीईटी व पीएसटी परीक्षा के बाद उम्मीदवार को चिकित्सकीय परीक्षण से गुजरना होगा।
Abhay Pratap Singh