SSC GD constable Admit Card 2024: मध्य प्रदेश व पश्चिमी क्षेत्र के लिए एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड जारी

Abhay Pratap Singh | February 10, 2024 | 01:45 PM IST | 1 min read

परीक्षा में शामिल होने वाले दो रीजन्स के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sscmpr.org व sscwr.net पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के तहत 26,146 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के तहत 26,146 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मध्य प्रदेश और पश्चिमी क्षेत्र के लिए एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी द्वारा जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल (जीडी) और राइफरमैन पद के लिए भर्ती परीक्षा 20 फरवरी 2024 से आयोजित होगी। इस भर्ती अभियान के तहत सीएपीएफ, एसएसएफ और असम राइफल्स के 26,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी व 1, 5, 6, 7, 11 और 12 मार्च को किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए जारी दो रीजन्स के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

इन पदों पर कैंडिडेट का चयन रिटेन एग्जाम (सीबीटी), फिजिकल एग्जाम, मेडिकल एग्जाम व डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित होगी, जिसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2024: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर दोनों रीजन्स के लिए जारी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एमपी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट sscmpr.org पर जाएं।
  • पश्चिमी क्षेत्र (मुंबई) के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट sscwr.net पर जाएं।
  • होम पेज पर जीडी एडमिट कार्ड 2024 का लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि व एग्जाम सिटी दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार को नए पेज पर प्रवेश पत्र प्रदर्शित होगा।
  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications