Saurabh Pandey | February 25, 2025 | 05:18 PM IST | 1 min read
आईआईटी रूड़की द्वारा आयोजित GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) प्रारूप में आयोजित की गई थी।
नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रूड़की जल्द ही ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 की प्रोविजनल आंसर की और रिल्पॉन्स शीट जारी करेगा। गेट परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकेंगे।
हालांकि आईआईटी रूड़की ने अभी तक आंसर की रिलीज की तारीख और समय घोषित नहीं किया है। गेट आंसर की के खिलाफ उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने का अवसर मिलेगा।
आईआईटी रूड़की द्वारा आयोजित GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) प्रारूप में आयोजित की गई थी।
गेट परीक्षा में प्रश्न तीन प्रकार के होंगे- बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ), और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न शामिल हैं। एमसीक्यू में चार विकल्पों में से केवल एक ही सही है।
परीक्षा में प्रश्न 1 अंक या 2 अंक के होते हैं। बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) में गलत उत्तरों के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। 2 अंकों वाले एमसीक्यू के गलत उत्तर के लिए 2/3 अंक काट लिया जाएगा। मल्टीपल सेलेक्टिव प्रश्नों (MSQ) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्नों में गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की होगी।
GATE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका उपयोग इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, विज्ञान, वास्तुकला और मानविकी में मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के साथ-साथ कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों में रोजगार के लिए किया जाता है। GATE स्कोरकार्ड परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल तक वैध रहता है।
दिसंबर सत्र के लिए आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के माध्यम से सीएस एग्जिक्यूटिव रिजल्ट 2024 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar