IIT Madras Recruitment 2024: आईआईटी मद्रास नॉन-टीचिंग भर्ती आवेदन का आज आखिरी दिन, iitm.ac.in पर करें पंजीकरण

इस भर्ती अभियान के जरिए आईआईटी मद्रास में कुल 64 पद भरे जाएंगे। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

आईआईटी मद्रास नॉन टीचिंग भर्ती के लिए करें आवेदन (आधिकारिक)
आईआईटी मद्रास नॉन टीचिंग भर्ती के लिए करें आवेदन (आधिकारिक)

Santosh Kumar | March 12, 2024 | 01:11 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास में नॉन-टीचिंग भर्ती आवेदन का आज यानी 12 मार्च आखिरी दिन है। अगर आप आईआईटी में नौकरी करना चाहते हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट iitm.ac.in पर जाना होगा। इस भर्ती अभियान के जरिए आईआईटी मद्रास में कुल 64 पद भरे जाएंगे।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग और सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा। आप आईआईटी मद्रास नॉन टीचिंग पदों के लिए रिक्ति विवरण नीचे देख सकते हैं।

पद का नामपद

जूनियर असिस्टेंट

30

कुक

02

ड्राइवर

02

सिक्यूरिटी गार्ड

10

जूनियर सुपरिटेंडेंट

09

असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर

04

फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर

03

स्पोर्ट्स ऑफिसर

01

असिस्टेंट रजिस्ट्रार

02

चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर

01

IIT Madras Vacancy 2024: पात्रता मानदंड

भर्ती के लिए पात्रता मानदंड की बात करें तो ड्राइवर के लिए 12वीं पास और सुरक्षा गार्ड के लिए 10वीं पास शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। जबकि जूनियर सुपरिंटेंडेंट के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।

मुख्य सुरक्षा अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रार के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है।वहीं फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएट होना चाहिए। उम्मीदवार के पास परीक्षा में 60 फीसदी अंक होना जरूरी है।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु अलग-अलग पदों के अनुसार 27 वर्ष से 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

Also readIIT Madras Hackathon: स्टेलेंटिस और आईआईटी मद्रास ने ऑटोमोबाइल उद्योग के तकनीकी आइडिया ‘हैकथॉन’ का किया आयोजन

IIT Madras Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आईआईटी मद्रास नॉन-टीचिंग भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट iitm.ac.in पर जाएं।
  • Homepage पर Careers अनुभाग में Non-Teaching Positions पर जाएं।
  • View Current Openings पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां नीचे नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए अप्लाई टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • फिर शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications