IIT Madras News: आईआईटी मद्रास प्रवर्तक को 5जी कोर नेटवर्क के परीक्षण की मंजूरी मिली

Santosh Kumar | October 7, 2025 | 10:15 AM IST | 1 min read

आईआईटीएम प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज एक सेक्शन 8 कंपनी है जो सेंसर, नेटवर्किंग, एक्चुएटर्स और कंट्रोल सिस्टम पर एक प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र संचालित करती है।

आईआईटी-एम के निदेशक ने कहा, "यह प्रमाणन विदेशी परीक्षण प्रयोगशालाओं पर हमारी निर्भरता को कम करता है।" (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
आईआईटी-एम के निदेशक ने कहा, "यह प्रमाणन विदेशी परीक्षण प्रयोगशालाओं पर हमारी निर्भरता को कम करता है।" (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: आईआईटी-मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन की दूरसंचार सुरक्षा परीक्षण प्रयोगशाला (टीएसटीएल) देश की पहली प्रयोगशाला बन गई है जिसे केंद्र के दूरसंचार विभाग द्वारा 5जी कोर-नेटवर्क फंक्शन, एक्सेस एंड मोबिलिटी मैनेजमेंट फंक्शन (एएमएफ) और 5जी समूह-प्रथम उपकरणों का परीक्षण करने के लिए अधिकृत किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह प्रमाणन प्रयोगशाला को 5जी मोबाइल-दूरसंचार उपकरणों का अत्याधुनिक सुरक्षा मूल्यांकन करने में सक्षम बनाता है, जिससे पूरे देश में सुरक्षित और सुस्थिर 5जी अवसंरचना का त्वरित कार्यान्वयन संभव होगा।

टीएसटीएल ने एएमएफ और 5जी समूह-प्रथम उपकरणों का परीक्षण करने के लिए राष्ट्रीय संचार सुरक्षा केंद्र (एनसीएसएस) से ऐतिहासिक प्रमाणन प्राप्त किया, जिसमें सामान्य सुरक्षा आवश्यकताओं के तहत 21 महत्वपूर्ण कोर-नेटवर्क कार्यों को शामिल किया गया।

Also readआईआईटी मद्रास, Zuppa जियो और आईएएफ ने रक्षा प्रौद्योगिकी में संयुक्त अनुसंधान एवं विकास के लिए एमओयू साइन किया

आईआईटी-एम के निदेशक वी. कामकोटि ने कहा, "यह प्रमाणन विदेशी परीक्षण प्रयोगशालाओं पर हमारी निर्भरता को कम करता है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होती है और स्वदेशी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ावा मिलता है।

आईआईटीएम प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज एक सेक्शन 8 कंपनी है जो सेंसर, नेटवर्किंग, एक्चुएटर्स और कंट्रोल सिस्टम पर एक प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र संचालित करती है। यह भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है और आईआईटी मद्रास द्वारा संचालित है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications