IIT Madras Open House 2025: आईआईटी मद्रास ओपन हाउस 2025 में 60 तकनीकी नवाचारों का किया गया प्रदर्शन
सीएफआई ओपन हाउस 2025 में तीन संभावित स्टार्टअप के साथ-साथ नवाचारों पर आधारित 15 पेटेंट दाखिल किए गए।
Abhay Pratap Singh | March 15, 2025 | 07:04 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) ने आज यानी 15 मार्च को संस्थान परिसर में अपने वार्षिक सेंटर फॉर इनोवेशन ओपन हाउस (CFI Open House) का आयोजन किया। सीएफआई ओपन हाउस 2025 के दौरान 26 टीमों के लगभग 1,000 छात्रों द्वारा बनाए गए 60 अत्याधुनिक तकनीकी नवाचारों का प्रदर्शन किया गया।
सीएफआई ओपन हाउस प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें पूरी तरह से छात्रों द्वारा डिजाइन और निर्मित उत्पाद पेश किए जाते हैं। आईआईटी मद्रास ओपन हाउस कार्यक्रम छात्रों को दृश्यता प्राप्त करने, उद्योग का समर्थन जीतने और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
ओपन हाउस 2025 में प्रदर्शित मुख्य प्रोजेक्ट -
- एस.ए.एम.वी.आई.डी (S.A.M.V.I.D): हरियाणा के सोनीपत में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में भारत के पहले संविधान संग्रहालय में आगंतुकों की सहायता के लिए एआई-संचालित मानव सदृश रोबोट (AI-powered humanoid) डिजाइन किया गया है।
- सुपरसिरिंज (Super Syringe): एक वॉल्यूम-गेटेड सिरिंज जो सटीक एनेस्थीसिया डोज सुनिश्चित करती है।
- ड्रोन स्वार्म (Drone Swarm): ड्रोनों का एक समन्वित स्क्वाड्रन जो पेलोड उठाने और वितरण कार्यों के लिए तैयार किया गया है।
Also read IIT Madras: आईआईटी मद्रास ने स्तन कैंसर के इलाज के लिए दवा देने की प्रणाली का पेटेंट कराया
इन नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग भागीदारों और पूर्व छात्रों से उन्हें बाजार में ले जाने का आह्वान करते हुए आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो वी कामकोटी ने कहा, “सीएफआई आईआईटीएम के ‘आई एंड ई स्टैक’ का केंद्र है और इसने हमारे छात्र समुदाय के बीच नवाचार की एक मजबूत संस्कृति को बढ़ावा दिया है।”
उन्होंने ने आगे कहा, “इस साल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सीएफआई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है, साथ ही कुछ असाधारण नवाचारों का प्रदर्शन किया है और हमारे आईपी बेस को मजबूत किया है। सीएफआई के छात्र उद्यमिता को गंभीरता से ले रहे हैं, उनकी टीमें प्री-इनक्यूबेटर निर्माण तक पहुंच रही हैं।”
ओपन हाउस 2025 कार्यक्रम में प्रो वी कामकोटि ने कहा, “इस वर्ष पहली बार सीएफआई के पूर्व छात्र सार्थक सौरव ने स्नातक होने के तुरंत बाद अपना खुद का स्टार्टअप (मैटराइज) शुरू किया और उसमें शामिल हो गए।” प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सीएफआई में विविध तकनीकी क्षेत्रों में कार्यरत 14 क्लबों के साथ-साथ आठ प्रतिस्पर्धी टीमें हैं, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेती हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें