IIT Delhi Non-Teaching Recruitment 2023: आईआईटी दिल्ली गैर-शिक्षण भर्ती 2023 परिणाम घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

जो उम्मीदवार गैर-शिक्षण पदों के लिए इस परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर देख सकते हैं।

आईआईटी दिल्ली नॉन-टीचिंग स्टाफ भर्ती परिणाम 2023 घोषित (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईआईटी दिल्ली नॉन-टीचिंग स्टाफ भर्ती परिणाम 2023 घोषित (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | January 18, 2024 | 10:40 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आईआईटी दिल्ली नॉन-टीचिंग स्टाफ भर्ती परिणाम 2023 घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार गैर-शिक्षण पदों के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली भर्ती परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर देख सकते हैं।

आपको बता दें कि आईआईटी दिल्ली गैर-शिक्षण भर्ती 2023 परीक्षा (IIT Delhi Non-Teaching Recruitment 2023) एनटीए द्वारा 22 नवंबर, 2023 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी।

जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें स्टेज II (प्रस्तुति/साक्षात्कार/अन्य परीक्षा) के लिए उपस्थित होना होगा। जिसके लिए आने वाले समय में आईआईटी दिल्ली द्वारा उचित समय की घोषणा की जा सकती है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।

जिन उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा दी थी, वे आईआईटी दिल्ली भर्ती परीक्षा (गैर-शिक्षण पद) 2023 के परिणाम डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं। आईआईटी दिल्ली गैर-शिक्षण पद परिणाम पीडीएफ 2023 तक पहुंचने के लिए एक सीधा लिंक (IIT Delhi Non-Teaching Recruitment 2023 Result Direct Link) भी नीचे साझा किया गया है।

आईआईटी दिल्ली गैर-शिक्षण कर्मचारी भर्ती परिणाम 2023 की जांच कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'लेटेस्ट @एनटीए' अनुभाग के तहत गैर-शिक्षण पद 2023 के परिणाम की घोषणा लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलेगी, उसमें उल्लिखित विवरण देखें और परिणाम जांचें।
  • आईआईटी दिल्ली गैर-शिक्षण पदों के परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए इसकी हार्ड कॉपी प्राप्त करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications