जिलाधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नोएडा के स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों का समय बदलकर अब सुबह 10 बजे से कर दिया गया है।
Santosh Kumar | January 17, 2024 | 03:47 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर स्कूलों पर भी साफ दिख रहा है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए नोएडा में जिला प्रशासन ने स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल सुबह 10 बजे से शुरू करने का फैसला किया है।
नए आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई के भी निर्देश दिये गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 18 जनवरी से खुलने वाले नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल अब सुबह 10 बजे खुलेंगे। कल यानी गुरुवार से कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों को सुबह 10 बजे से स्कूल जाना होगा। यह आदेश जिला के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दिया है।
आपको बता दें की गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड स्कूलों में कक्षा नर्सरी (Noida Schools Timings Changed) से आठवीं तक के बच्चों को 16 जनवरी तक छुट्टी देने का आदेश दिया था। इसी क्रम में गौतमबुद्धनगर के बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी बोर्डों के स्कूलों का समय बदल दिया गया है।
समय में बदलाव के पीछे का कारण घना कोहरा और अत्यधिक ठंड है। गौतमबुद्धनगर में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों (Noida Schools News in hindi) को सुबह 10 बजे से संचालित करने का आदेश दिया है।