IISER IAT 2024 काउंसलिंग के लिए पंजीकृत उम्मीदवार iiseradmission.in पर जाकर प्राथमिकताएं भर सकते हैं और दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | July 4, 2024 | 04:45 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) ने आईआईएसईआर काउंसलिंग 2024 के लिए वरीयता फॉर्म भरने और व्यक्तिगत विवरण में सुधार करने की आखिरी तिथि 6 जुलाई तक बढ़ा दी है। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
आईआईएसईआर ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही वरीयता फॉर्म जमा कर दिया है, लेकिन वे अपने 12वीं के अंक, मार्कशीट, जाति या श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) को अपडेट करना और वरीयताओं में सुधार करना चाहते हैं, तो इन विवरणों को अपडेट करने के लिए इस विंडो का उपयोग कर सकते हैं।
संस्थान ने बताया कि जिन छात्रों ने पहले ही मार्कशीट, जाति या श्रेणी प्रमाण पत्र और अपनी आईआईएसईआर प्राथमिकताएं जमा कर दी हैं, उन्हें यदि बदलाव की आवश्यकता नहीं है तो फॉर्म को फिर से भरने की जरूरत नहीं होगी। इससे पहले वरीयता फॉर्म भरने और दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई थी।
आईआईएसईआर ने कहा कि, आगे कोई और समय-सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को दिशानिर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। संस्थान ने आगे बताया कि, वरीयता फॉर्म भरने के लिए छात्रों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
IISER, आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (IAT 2024) के माध्यम से आईआईएसईआर भोपाल में पांच वर्षीय बीएस-एमएस कार्यक्रमों और इंजीनियरिंग साइंस एवं इकोनॉमिक साइंस में चार वर्षीय बीएस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार प्राथमिकताएं भर सकते हैं:
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों की सहायता से वरीयता फॉर्म भर सकते हैं: