आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 5 वर्षीय बीएस-एमएस (दोहरी डिग्री) और 4 वर्षीय बीएस डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए आयोजित किया जाता है।
Abhay Pratap Singh | February 3, 2025 | 12:47 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) की ओर से आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 (IISER IAT 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू की जाएगी। आईएटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार आईआईएसईआर की वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आईआईएसईआर आईएटी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 15 अप्रैल है और उम्मीदवारों को 21-22 अप्रैल को आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका दिया जाएगा। आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 25 मई को सुबह 9 बजे से एक ही पाली में आयोजित किया जाएगा। आईआईएसईआर आईएटी 2025 एडमिट कार्ड 15 मई को जारी होगा।
आईएटी एग्जाम सीबीटी मोड में 180 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर में कुल 60 प्रश्न होंगे, जो जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी पर आधारित होंगे। आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 5 वर्षीय बीएस-एमएस (डुअल डिग्री) और 4 वर्षीय बीएस डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।
IISER बरहामपुर, IISER भोपाल, IISER कोलकाता, IISER मोहाली, IISER पुणे, IISER तिरुवनंतपुरम और IISER तिरुपति सहित IISER में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार IISER एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 (IAT 2025) के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। पेपर में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न का केवल एक ही उत्तर सही होगा।
मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। परीक्षा कुल 240 अंकों की होगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: