COMEDK UGET 2025: कॉमेडके यूजीईटी पंजीकरण comedk.org पर आज से शुरू; एग्जाम डेट और महत्वपूर्ण तिथियां जानें

संस्थान इस वर्ष 10 मई को कॉमेडके यूजीईटी के साथ ही यूनिफाइड काउंसिल ऑफ इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (Uni-GAUGE) परीक्षा भी आयोजित करेगा।

कॉमेडके यूजीईटी 2025 एंट्रेंस एग्जाम 10 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
कॉमेडके यूजीईटी 2025 एंट्रेंस एग्जाम 10 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 3, 2025 | 11:36 AM IST

नई दिल्ली: कॉलेज ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल काउंसिल ऑफ कर्नाटक आज यानी 3 फरवरी को कॉमेडके यूजीईटी 2025 (COMEDK UGET 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज दोपहर 2 बजे से आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाकर कॉमेडके यूजीईटी 2025 आवेदन पत्र भर सकेंगे।

कॉमेडके यूजीईटी 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी लागू सुविधा शुल्क के साथ आवेदन शुल्क के रूप में 1,950 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त, कॉमेडके और Uni-GAUGE परीक्षा दोनों के लिए पंजीकरण करने का विकल्प चुनने वालों को 3,200 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा।

COMEDK UGET 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2025 है। मॉक टेस्ट 17 फरवरी, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कॉमेडके यूजीईटी 2025 10 मई को आयोजित की जाएगी। संस्थान इस वर्ष 10 मई को यूनिफाइड काउंसिल ऑफ इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (Uni-GAUGE) परीक्षा भी आयोजित करेगा।

Also readJEE Mains Answer Key 2025 Live: जेईई मेन आंसर-की किसी भी समय हो सकती है जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट, रिजल्ट डेट

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि, “शुरुआत से ही COMEDK हर साल मई के दूसरे रविवार को अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करता रहा है। लेकिन एक अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के साथ तिथि के टकराव के कारण, कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा और UGET - 2025 शनिवार 10 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा।”

COMEDK UGET Exam 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवार कॉमेडके यूजीईटी 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की जांच नीचे कर सकते हैं:

  • आवेदन प्रक्रिया - 3 फरवरी से 14 फरवरी तक
  • मॉक टेस्ट ऑनलाइन उपलब्ध - 17 फरवरी
  • आवेदन फॉर्म में सुधार प्रक्रिया - 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक
  • एडमिशन टिकट डाउनलोड तिथि - 30 अप्रैल से 10 मई तक
  • कॉमेडके यूजीईटी और यूनी-गेज ई 2025 एग्जाम - 10 मई
  • प्रोविजनल आंसर की -14 मई
  • आपत्ति दर्ज कराने की तिथि - 14 मई से 16 मई तक
  • अंतिम उत्तर कुंजी - 21 मई
  • टेस्ट स्कोर कार्ड - 24 मई

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications