IIRF MBA Ranking 2024: आईआईआरएफ एमबीए रैंकिंग 2024 जारी, IIM अहमदाबाद को मिला पहला स्थान

IIRF MBA Ranking 2024 को 6 श्रेणियों में विभाजित करने के बाद सरकारी और निजी संस्थानों की समग्र रैंकिंग निकाली गई है।

IIRF रैंकिंग में IIM अहमदाबाद को पहला स्थान (IIM अहमदाबाद आधिकारिक एक्स हैंडल)
IIRF रैंकिंग में IIM अहमदाबाद को पहला स्थान (IIM अहमदाबाद आधिकारिक एक्स हैंडल)

Santosh Kumar | February 5, 2024 | 05:21 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने बिजनेस स्कूल रैंकिंग 2024 जारी की है। जिसमें IIM अहमदाबाद को टॉप 10 संस्थानों की सूची में पहला स्थान मिला है। सभी संस्थानों को 7 मापदंडों के आधार पर परखा गया, जिसके बाद उनकी रैंकिंग तय की गई है। फेडरेशन फॉर वर्ल्ड एकेडमिक (FWA) तहत काम करने वाली मैक्शन कन्सल्टिंग ने रैंकिग तैयार की है।

इसमें 300 से अधिक संस्थानों का मूल्यांकन किया गया। जिसमें 50 सरकारी और 160 प्राइवेट संस्थानों को रैंकिंग दी गई। इन शीर्ष सरकारी एमबीए कॉलेजों में आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बेंगलुरु, आईआईएम कोलकाता, आईआईएम लखनऊ, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय और आईआईएम कोझिकोड शामिल हैं।

आपको बता दें कि IIRF MBA Ranking 2024 को 6 श्रेणियों में विभाजित करने के बाद सरकारी और निजी संस्थानों की समग्र रैंकिंग निकाली गई है। इसमें शीर्ष 50 बिजनेस स्कूल, शीर्ष 50 रोजगार योग्य स्कूल और शीर्ष 20 उभरते बिजनेस स्कूल शामिल हैं।

IIRF MBA Ranking 2024 सात मापदंडों के आधार पर तैयार की गई है। इनमें प्लेसमेंट परफॉर्मेंस, लर्निंग रिसोर्स और शिक्षाशास्त्र, रिसर्च, इंडस्ट्री इनकम एंड इंटीग्रेशन, प्लेसमेंट स्ट्रेटजी एंड सपोर्ट, रिसर्च, फ्यूचर ओरिएंटेशन, एक्सटर्नल परसेप्शन एंड इंटरनेशनल आउटलुक (ईपीआईओ) शामिल हैं।

Top 10 MBA Colleges in India 2024

इन संस्थानों का नाम IIRF MBA Ranking 2024 में भारत के शीर्ष 10 एमबीए कॉलेजों में शामिल है।

संस्था

राज्य

आईआईएम अहमदाबाद-भारतीय प्रबंधन संस्थान

अहमदाबाद

एफएमएस-प्रबंधन अध्ययन संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली

आईआईएम कलकत्ता-भारतीय प्रबंधन संस्थान

कोलकाता

आईआईएम बैंगलोर-भारतीय प्रबंधन संस्थान

बेंगलुरु

आईआईएम कोझिकोड-भारतीय प्रबंधन संस्थान

कोझिकोड

आईआईएम लखनऊ-भारतीय प्रबंधन संस्थान

लखनऊ

आईआईएफटी दिल्ली-भारतीय विदेश व्यापार संस्थान

नई दिल्ली

आईआईएम मुंबई- भारतीय प्रबंधन संस्थान (पूर्व में, एनआईटीआईई, मुंबई)

मुंबई

आईआईएम इंदौर-भारतीय प्रबंधन संस्थान

इंदौर

आईआईटी बॉम्बे-शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई

मुंबई

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications