IIM Lucknow: आईआईएम लखनऊ ने सिटी रन 2024 का किया आयोजन, फिटनेस और पर्यावरण चेतना को दिया बढ़ावा

Santosh Kumar | February 5, 2024 | 03:39 PM IST | 1 min read

आईआईएम लखनऊ ने वार्षिक आयोजन की थीम को "स्वच्छता के लिए दौड़" नाम दिया। इसका उद्देश्य स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है।

आईआईएम लखनऊ में सिटी रन 2024 का आयोजन
आईआईएम लखनऊ में सिटी रन 2024 का आयोजन

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ (आईआईएम लखनऊ) ने रविवार (4 फरवरी) को लखनऊ सिटी रन 2024 का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिटनेस और पर्यावरण चेतना को लोगों के बीच फैलाना था। इस कार्यक्रम को संस्थान ने महिंद्रा सोलराइज के साथ मिलकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित किया। जहां कई प्रतिभागियों ने सिटी रन 2024 में भाग लिया।

आईआईएम लखनऊ ने अपने वार्षिक आयोजन की थीम को "स्वच्छता के लिए दौड़" नाम दिया। इस महोत्सव का उद्देश्य स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना और पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना था।

IIM Lucknow City Run 2024 कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतिभागियों के पास दो श्रेणियों के बीच चयन करने का विकल्प था। जिसमें पहली थी 5 किमी "रन फॉर फन" और दूसरी थी 10 किमी "रन फॉर ऑल"। 5 किमी श्रेणी में, पहले तीन स्थानों के लिए पुरस्कार विशेष रूप से महिला प्रतिभागियों को समर्पित थे, जबकि 10 किमी श्रेणी में सभी लिंगों के धावकों का स्वागत किया गया।

दोनों श्रेणियों के विजेताओं को प्रत्येक श्रेणी में पहले 100 प्रतिभागियों को उपहार हैम्पर, पदक और प्रमाण पत्र के साथ 5000 रुपये नकद से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में करीब 800 धावकों ने हिस्सा लिया। इसके तहत (IIM Lucknow City Run 2024) प्रतिभागियों को स्वस्थ, प्लास्टिक मुक्त भविष्य में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।

इस पूरे कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के एडीजी बी.डी. पॉलसन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सड़क सुरक्षा और फिटनेस के महत्व पर जोर दिया। इसके अलावा IIM Lucknow लखनऊ की निदेशक अर्चना शुक्ला ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें जीवन में फिटनेस अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications