IIM Shillong ने एंटरप्रेन्योरशिप ट्रेनिंग और इनक्यूबेशन प्रोग्राम शुरू करने के लिए SIDBI के साथ MoU साइन किया

Abhay Pratap Singh | October 24, 2024 | 03:49 PM IST | 2 mins read

इस सहयोग के एक हिस्से के रूप में IIMSFIE, सिडबी के साथ साझेदारी में स्किल टू एंटरप्राइज मॉडल (STEM) प्रोग्राम पेश करेगा।

समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह में आईआईएम शिलांग के निदेशक और सिडबी के महाप्रबंधक एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के प्रभारी भानु प्रकाश वर्मा उपस्थित रहे।
समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह में आईआईएम शिलांग के निदेशक और सिडबी के महाप्रबंधक एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के प्रभारी भानु प्रकाश वर्मा उपस्थित रहे।

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान, शिलांग (IIM Shillong) ने अपने आईआईएम शिलांग फाउंडेशन फॉर इनक्यूबेशन एंड एंटरप्राइज (IIMSFIE) के माध्यम से भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग क्षेत्र में उद्यमशीलता और नवाचार को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

इस सहयोग के एक भाग के रूप में IIMSFIE, सिडबी के साथ साझेदारी में स्किल टू एंटरप्राइज मॉडल (STEM) कार्यक्रम शुरू करेगा। एसटीईएम प्रोग्राम इच्छुक उद्यमियों को उनके नवीन विचारों को सफल व्यवसायों में बदलने के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान और मार्गदर्शन से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया है।

STEM कार्यक्रम के तहत IIMSFIE 30 चयनित उम्मीदवारों के लिए 18 महीने का उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश करेगा। इस कार्यक्रम में कठोर कक्षा शिक्षण, व्यावहारिक प्रशिक्षण, IIMSFIE में इनक्यूबेशन सहायता और व्यक्तिगत मार्गदर्शन शामिल है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य इनोवेटिव एंड सस्टेनेबल इंटरप्राइजेज के विकास को बढ़ावा देना और प्रतिभागियों को टिकाऊ आजीविका बनाने के लिए सशक्त बनाना है।

Also readIIM Shillong: आईआईएम शिलांग ने जेसीयू सिंगापुर के साथ ‘नवीनतम रणनीतिक साझेदारी’ के लिए एमओयू साइन किया

जल्द ही शुरू किया जाने वाला एसटीईएम प्रोग्राम व्यावहारिक प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और इनक्यूबेशन सहायता का मिश्रण प्रदान करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि उद्यमियों को उनकी व्यावसायिक यात्रा के प्रत्येक चरण में सही संसाधनों तक पहुंच प्राप्त हो। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को सफल व्यवसाय बनाने और उसे आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

आईआईएम शिलांग में आयोजित एमओयू हस्ताक्षर समारोह में इच्छुक उद्यमियों को व्यापक उद्यमिता प्रशिक्षण और इनक्यूबेशन सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से साझेदारी को औपचारिक रूप दिया गया। SIDBI के विशाल नेटवर्क और IIMSFIE के अनुभव का लाभ उठाकर यह पहल इनोवेटिव स्टार्टअप और उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत समर्थन प्रणाली तैयार करेगी।

आईआईएम शिलांग के निदेशक प्रोफेसर डीपी गोयल ने साझेदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा, “सिडबी के साथ यह सहयोग उत्तर पूर्व और उससे आगे के क्षेत्रों में उद्यमिता को समर्थन देने और उसे बढ़ावा देने के हमारे मिशन में एक बड़ा कदम है। हम STEM प्रोग्राम शुरू करने के लिए उत्साहित हैं, जो उद्यमियों को सशक्त बनाएगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देगा।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications