IIM CAT Registration 2025: आईआईएम कैट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 सितंबर; परीक्षा तिथि और आवेदन के चरण जानें

Abhay Pratap Singh | September 12, 2025 | 10:19 AM IST | 2 mins read

आईआईएम कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल शाम 5:00 बजे के बाद निष्क्रिय कर दी जाएगी।

कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 का आयोजन 30 नवंबर को किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 का आयोजन 30 नवंबर को किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझिकोड (IIM Kozhikode) की ओर से 13 सितंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 (CAT 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से आईआईएम कैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आवेदकों के पास न्यूनतम 50% अंकों या समकक्ष सीजीपीए (एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी के लिए 45%) के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, व्यावसायिक डिग्री सीए/ सीएस/ आईसीडब्ल्यूए (CMA)/ इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज ऑफ इंडिया के फेलो (FIAI) उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र हैं।

आईआईएम कैट 2025 रजिस्ट्रेशन करने के लिए एससी/ एसटी/ दिव्यांग कैटेगरी के आवेदकों को 1,300 रुपए तथा अन्य सभी श्रेणी के कैंडिडेट को 2,600 रुपए शुल्क देना होगा। कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए पंजीकरण 1 अगस्त से शुरू है। कैट स्कोर का उपयोग आईआईएम और अन्य शीर्ष बी-स्कूलों में स्नातकोत्तर प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

Also readIIM Ahmedabad Dubai Campus: आईआईएम अहमदाबाद के दुबई कैंपस का उद्घाटन, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहे मौजूद

सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए आईआईएम कैट 2025 परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी। आईआईएम कैट 2025 एडमिट कार्ड 5 नवंबर को उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिसे उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे। कैट 2025 रिजल्ट जनवरी, 2026 में जारी किया जा सकता है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कैट का आयोजन लगभग 170 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवार 5 परीक्षा केंद्रों का चयन कर सकते हैं। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

IIM CAT 2025 Registration: आवेदन के चरण जानें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आईआईएम कैट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आईआईएम कैट की वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications