IIM Ahmedabad Dubai Campus: आईआईएम अहमदाबाद के दुबई कैंपस का उद्घाटन, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहे मौजूद

Santosh Kumar | September 11, 2025 | 04:03 PM IST | 1 min read

शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि आईआईएम अहमदाबाद का दुबई परिसर भारतीय शिक्षा की उत्कृष्टता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

आईआईएम अहमदाबाद दुबई कैंपस का उद्घाटन दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने किया। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईएम अहमदाबाद दुबई कैंपस का उद्घाटन दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने किया। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के दुबई परिसर का आज (11 सितंबर) उद्घाटन हुआ। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस समारोह में उपस्थित रहे । शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह भारतीय शिक्षा के वैश्वीकरण की दिशा में बड़ी छलांग है। आईआईएम अहमदाबाद दुबई परिसर भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को दुनिया तक ले जाएगा। परिसर का उद्घाटन दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने किया।

धर्मेंद्र प्रधान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "दुबई ने आज आईआईएम अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय परिसर की मेजबानी करके 'भारतीय भावना, वैश्विक दृष्टिकोण' के सिद्धांत को प्रदर्शित करने के लिए आदर्श मंच प्रदान किया है।"

शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि आईआईएम अहमदाबाद का दुबई परिसर भारतीय शिक्षा की उत्कृष्टता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। आईआईएम अहमदाबाद दुबई परिसर के उद्घाटन समारोह में दोनों देशों के मंत्री शामिल हुए।

Also readNIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट

धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षक दिवस समारोह के दौरान सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बातचीत की और उन्हें संबोधित किया। इससे पहले, शिक्षा मंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों के गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया।

इसके साथ ही उन्होंने आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी परिसर का भी दौरा किया। इस दौरान, अटल इनक्यूबेशन सेंटर (पहला विदेशी केंद्र) का उद्घाटन किया गया और पीएचडी एवं बीटेक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications