IGNOU Admission 2024: इग्नू जुलाई ओडीएल, ऑनलाइन कोर्स के लिए नए प्रवेश की पंजीकरण तिथि 20 सितंबर तक फिर बढ़ी
उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | September 11, 2024 | 10:43 AM IST
नई दिल्ली: इग्नू (IGNOU) ने ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड से पेश किए जाने वाले प्रोग्राम में नए प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि फिर 20 सितंबर तक बढ़ा दी है। इससे पहले पंजीकरण की आखिरी तिथि 10 सितंबर और उससे पहले ऑनलाइन ओडीएल जुलाई 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर से ऑनलाइन (Online) और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, सेमेस्टर आधारित और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जुलाई प्रवेश 2024 की समय सीमा नहीं बढ़ाई गई है।
इग्नू जुलाई 2024 आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को अपना नाम सहित अन्य विवरण दर्ज करना होगा। अभ्यर्थी केवल अपने पंजीकृत ईमेल आईडी का उपयोग करके इग्नू प्रवेश पोर्टल को लॉगिन कर सकते हैं। इसलिए यूनिवर्सिटी ने कैंडिडेट को अपने सक्रिय ईमेल आईडी का उपयोग करने का निर्देश दिया है।
इग्नू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “जुलाई, 2024 के लिए अंतिम तिथि का विस्तार जुलाई, 2024 सत्र के लिए ओडीएल/ ऑनलाइन मोड में पेश किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों के संबंध में 20 सितंबर, 2024 तक नया प्रवेश (सेमेस्टर आधारित और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर)।
कैंडिडेट ओडीएल पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in और ऑनलाइन कोर्स के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर अंतिम तिथि या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। गौरतलब है कि, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF 2024) में ओपन यूनिवर्सिटी के रूप में इग्नू को पहला स्थान मिला है।
IGNOU July Admission 2024: आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार इग्नू जुलाई आवेदन पत्र 2024 भरने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
- इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करें।
- कैंडिडेट नाम का चयन करें और यह 8 से 16 अक्षरों के बीच होना चाहिए।
- अब, दस्तावेजों में दिया गया अपना पूरा नाम, ईमेल पता दर्ज करें।
- 8 से 16 अक्षरों के बीच शब्द संख्या वाला अल्फ़ान्यूमेरिक पासवर्ड बनाएं।
- स्क्रीन पर प्रदर्शित 10 अंकों का मोबाइल नंबर और कैप्चा सत्यापन कोड दर्ज करें।
- आवेदन के लिए पाठ्यक्रम का चयन करें और फिर शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र में दर्ज सभी विवरणों की जांच करें और पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी सूरत के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें