IGNOU December 2025 TEE Datesheet: इग्नू दिसंबर टीईई डेटशीट ignou.ac.in पर जारी, 1 दिसंबर से परीक्षा

Saurabh Pandey | August 19, 2025 | 04:41 PM IST | 1 min read

इग्नू की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि दिसंबर, 2025 टीईई परीक्षा के लिए आवेदन फार्म ऑनलाइन जमा करने के लिए पोर्टल नियत समय में खोला जाएगा।

इग्नू की तरफ से कहा गया है कि डेटशीट में किसी भी अन्य प्रकार की त्रुटि संशोधन के लिए विद्यार्थी ई-मेल पर 25 अगस्त 2025 तक सूचना अवश्य प्रदान करें। (आधिकारिक वेबसाइट)
इग्नू की तरफ से कहा गया है कि डेटशीट में किसी भी अन्य प्रकार की त्रुटि संशोधन के लिए विद्यार्थी ई-मेल पर 25 अगस्त 2025 तक सूचना अवश्य प्रदान करें। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2025 टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) के लिए डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ignou.ac.in पर जाकर डेटशीट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

इग्नू दिसंबर टीईई डेटशीट के मुताबिक परीक्षा 1 दिसंबर 2025 से शुरू होगी, जबकि 8 जनवरी 2026 को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

इग्नू की तरफ से कहा गया है कि डेटशीट में किसी भी अन्य प्रकार की त्रुटि संशोधन के लिए विद्यार्थी ई-मेल पर 25 अगस्त 2025 तक सूचना अवश्य प्रदान करें। इसके बाद किसी भी बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

IGNOU December 2025 TEE Datesheet: डेटशीट डाउलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • अब दिसंबर टीईई डेट शीट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • IGNOU TEE दिसंबर डेट शीट देखें।
  • अब इग्नू दिसंबर टीईई डेट शीट डाउनलोड करें।
  • दिसंबर टीईई डेट शीट 2025 का एक प्रिंटआउट लें।

Also read BHU UG Admission 2025: बीएचयू यूजी काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन जारी, 21 अगस्त तक शुल्क भुगतान

इग्नू दिसंबर टीईई प्रश्नपत्र 2025 निम्नलिखित विषयों का वस्तुनिष्ठ (MCQ/OMR पैटर्न) होगा - BSHF101, FST01, BLI011, BLII012, BLII013, BLII014, PCO1, BEVAE181 BSSS183। हालांकि, कोर्स कोड BNS041 और BNS042 वर्णनात्मक प्रकार के पैटर्न में आयोजित किए जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications