BHU UG Admission 2025: बीएचयू यूजी काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन जारी, 21 अगस्त शुल्क भुगतान डेट

Saurabh Pandey | August 19, 2025 | 03:21 PM IST | 2 mins read

यदि उम्मीदवार वर्तमान सीट स्वीकार करना चाहते हैं, तो वे इसे 'फ्रीज' कर सकते हैं और प्रवेश की पुष्टि कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार की सीट पिछले राउंड से उच्च शुल्क वाले प्रोग्राम में अपग्रेड हो गई है, तो उन्हें निर्धारित समय के भीतर शेष शुल्क जमा करना होगा।

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पाने के लिए एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पाने के लिए एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने स्नातक (यूजी) काउंसलिंग राउंड 3 के लिए सीट आवंटन की घोषणा कर दी है। सीटों का आवंटन उम्मीदवारों के समर्थ पोर्टल पर लाइव है। चयनित छात्र 21 अगस्त तक अपने डैशबोर्ड पर ऑनलाइन लिंक के माध्यम से शुल्क भुगतान पूरा कर सकते हैं।

बीएचयू काउंसलिंग 2025 आधिकारिक वेबसाइट bhu.samarth.ac.in पर आयोजित की जा रही है। शुल्क भुगतान के बाद उम्मीदवारों के पास 'फ्रीज' या 'अपग्रेड' विकल्प चुनने का विकल्प होगा। यदि वे वर्तमान आवंटन से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे काउंसलिंग के अगले राउंड के माध्यम से अपनी सीट को उच्च वरीयता में अपग्रेड करने का विकल्प चुन सकते हैं।

यदि उम्मीदवार वर्तमान सीट स्वीकार करना चाहते हैं, तो वे इसे 'फ्रीज' कर सकते हैं और प्रवेश की पुष्टि कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार की सीट पिछले राउंड से उच्च शुल्क वाले प्रोग्राम में अपग्रेड हो गई है, तो उन्हें निर्धारित समय के भीतर शेष शुल्क जमा करना होगा।

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पाने के लिए एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा शुल्क भुगतान में देरी से प्रवेश रद्द हो जाएगा। ऐसे उम्मीदवारों को काउंसलिंग के अगले राउंड के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। यदि एडवांस कार्यक्रम शुल्क पहले आवंटित पाठ्यक्रम शुल्क से कम है, तो शेष राशि समायोजित कर दी जाएगी।

BHU UG Counselling 2025: सीट अपग्रेडेशन

यदि सीट अपग्रेडेशन के लिए आवेदन करने वाले किसी उम्मीदवार को इस राउंड में अपग्रेडेड सीट आवंटित नहीं होती है, तो उनकी पिछली सीट बरकरार रखी जाएगी। छात्र को आवंटित सीट पर प्रवेश स्वीकार करना होगा।

Also read एबीबीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने शुरू की अन्नदाता स्कॉलरशिप, पीजीडीएम में किसान बच्चों को ट्यूशन फीस पर 50% छूट

BHU UG Counselling 2025: चार राउंड में होगी काउंसलिंग

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2025) के वैलिड स्कोर वाले छात्र विश्वविद्यालय की काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से बीएचयू के विभिन्न यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। सीट आवंटन के चार नियमित राउंड आयोजित किए जाएंगे, जिसके बाद शेष रिक्तियों के लिए एक स्पॉट राउंड आयोजित किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications