ICSI Company Secretaries: देश में 2030 तक एक लाख कंपनी सचिवों की आवश्यकता होगी - आईसीएसआई

विभिन्न अनुमानों के अनुसार, वर्ष 2030 तक भारत के 7,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है।

कंपनी सचिव कार्यकारी कार्यक्रम में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों का सीधा पंजीकरण शुरू किया गया है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
कंपनी सचिव कार्यकारी कार्यक्रम में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों का सीधा पंजीकरण शुरू किया गया है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Press Trust of India | August 18, 2024 | 01:42 PM IST

नई दिल्ली: तेज आर्थिक वृद्धि और कंपनी संचालन पर बढ़ते जोर के बीच भारत को 2030 तक लगभग एक लाख कंपनी सचिवों की आवश्यकता होगी। वर्तमान में 73 हजार से अधिक कंपनी सचिव हैं। इनमें से लगभग 12 हजार कंपनी सचिव कार्यरत हैं। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने यह जानकारी दी है।

बताया गया कि कंपनी सचिव (Company Secretaries) कंपनियों में विभिन्न सांविधिक जरूरतों का अनुपालन सुनिश्चित कर कॉरपोरेट संचालन ढांचे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के अध्यक्ष बी नरसिम्हन ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को देखने के नजरिये में महत्वपूर्ण बदलाव आया है और कंपनी सचिव भारत को दुनिया के सबसे पसंदीदा निवेश स्थलों में से एक बनाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी बन गए हैं।

आईसीएसआई अध्यक्ष बी नरसिम्हन ने हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से बातचीत के दौरान कहा कि भारत को 2030 तक लगभग एक लाख कंपनी सचिवों की आवश्यकता होगी। आईसीएसआई हर साल औसतन 2,500 से अधिक लोगों को सदस्यता देता है।

Also readICSI CSEET Result 2024: आईसीएसआई सीएसईईटी रिजल्ट icsi.edu पर जारी, जानें डाउनलोड प्रक्रिया

वित्त मंत्रालय की इस साल जनवरी में जारी रिपोर्ट में कहा गया था, ‘‘वित्तीय क्षेत्र और हाल के तथा भविष्य के संरचनात्मक सुधारों के दम पर आने वाले वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सात प्रतिशत से ऊपर रहेगी। मुद्रास्फीति रुख और विनिमय दर के आधार पर भारत अगले छह से सात साल में (2030 तक) 7,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है।’’

विभिन्न अनुमानों के अनुसार, वर्ष 2030 तक भारत के 7,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है।

संस्थान ने पेशे में अधिक युवा प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए कंपनी सचिव कार्यकारी कार्यक्रम में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) छात्रों का सीधा पंजीकरण भी शुरू किया है। आईसीएसआई ने अन्य उपायों के अलावा कॉरपोरेट निदेशक मंडल में अपनाई जाने वाली सचिव स्तर की गतिविधियों में एकरूपता लाने के लिए मानक पेश किए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications