ICSI CS June Result 2025: आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव जून रिजल्ट जारी, स्कोरकार्ड, टॉपर्स लिस्ट जानें

Saurabh Pandey | August 25, 2025 | 02:12 PM IST | 2 mins read

आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव रिजल्ट के साथ, संस्थान ने टॉपर्स के नाम और उम्मीदवारों के व्यक्तिगत विषयवार अंकों की भी घोषणा की है, जो संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आईसीएसआई सीएस ने जून परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
आईसीएसआई सीएस ने जून परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने जून सत्र की परीक्षा के लिए कंपनी सचिव (सीएस) एग्जिक्यूटिव रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu या icsi.results.shiksha/exam-results/ पर जाकर आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव कोर्स के उम्मीदवारों को अंकपत्र की हार्ड कॉपी नहीं भेजेगा और उन्हें इसे सीधे वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।

सीएस एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम के लिए, आईसीएसआई परिणाम केवल नए पाठ्यक्रम वाली परीक्षाओं के लिए घोषित किए जाएंगे। आईसीएसआई सीएस स्कोरकार्ड में उम्मीदवार के विषयवार अंक, नाम, पंजीकरण संख्या, योग्यता स्थिति आदि शामिल होते हैं।

संस्थान ने स्पष्ट किया है कि सीएस एग्जिक्यूटिव जून 2025 परीक्षा का ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, लेकिन रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की कोई फिजिकल प्रति जारी नहीं की जाएगी।

आईसीएसआई परिणाम जून 2025 के साथ, संस्थान ने अखिल भारतीय अंतरिम मेरिट सूची, मूल रूप से, आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव 2025 टॉपर्स और शीर्ष 3 रैंक धारकों का विवरण भी घोषित किया है। सीएस एग्जिक्यूटिव परीक्षा का जून सत्र 1 से 10 जून के बीच सात पेपरों के लिए आयोजित किया गया था।

ICSI CS June Topers List: सीएस एग्जिक्यूटिव टॉपर्स लिस्ट

  • तिथि बोहरा
  • सुरेंद्र पाल
  • मोगुलापल्ली ज्योति
  • भूमिका संजय सरावगी
  • प्रिया दिलीप दुबे
  • रुनझुन खंडेलवाल
  • ऐमेन
  • रौनक दिनेश कुमार बेलानी
  • रोमा जी जी
  • विदुषी गर्ग
  • सृष्टि भैयालाल पाल
  • विश्वेश अविनाश सहस्रबुद्धे
  • लक्ष्य बजाज
  • मृदुल श्रीकांत दमानी
  • रितिका राठौड़
  • मालवी ध्रुवी भावेशभाई
  • पूर्वी केलकर
  • निश्मिता के एन
  • केजल मुकेश अग्रवाल
  • दीया जिग्नेशभाई पटेल
  • पूजा देवाशीष झा
  • काव्या वर्षिणी एस
  • खुशी भरत चन्द्र
  • जयेश श्यामभाई जनेमालानी
  • स्तुति शर्मा
  • विजय घनश्‍यामभाई मेनानी
  • संकेत भूपतभाई मकवाणा

ICSI CS June Executive Result: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • सीएस एग्जीक्यूटिव परिणाम देखने और ई-मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पाठ्यक्रम का चयन करें और पंजीकरण संख्या और रोल नंबर दर्ज करें।
  • 'Get Result' बटन पर क्लिक करें।
  • आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव जून 2025 स्कोरकार्ड प्रदर्शित किया जाएगा।
  • अब मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें

Also read ICSI CS June Result 2025: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल जून रिजल्ट icsi.edu पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने जून 2025 में आयोजित व्यावसायिक कार्यक्रम (पुराने पाठ्यक्रम) परीक्षाओं के लिए अखिल भारतीय अंतरिम मेरिट सूची जारी कर दी है। शीर्ष रैंक प्राप्त करने वालों में प्रशील सिंह, डिंपल शर्मा, देशना जैन, अंजलि डोडवे, नीलोफर और जय विपुल सोनी शामिल हैं, जिन्हें परीक्षा में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications