Saurabh Pandey | October 21, 2025 | 08:47 PM IST | 1 min read
आईसीएआई सीए सितंबर 2025 परीक्षा आयोजित करने से पहले तीनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग गाइडेंस नोट्स जारी किए थे। इन गाइडेंस नोट्स के अनुसार, ICAI CA सितंबर 2025 के परिणाम नवंबर 2025 में घोषित किए जाएंगे।
नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा नवंबर के पहले सप्ताह में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) सितंबर 2025 परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। आईसीएआई सीए सितंबर 2025 के नतीजे फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के लिए जारी किया जाएगा। हालांकि अभी तक रिजल्ट जारी करने की अंतिम तिथि तय नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीए सितंबर 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है और अभी तारीख तय करने की प्रक्रिया चल रही है।
इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in/caresult पर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना परिणाम देख सकेंगे। सीए सितंबर 2025 के परिणामों के साथ आईसीएआई उत्तीर्ण प्रतिशत भी प्रकाशित करेंगे।
आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट परीक्षाएं दो अलग-अलग समूहों में आयोजित की गईं, जिसमें ग्रुप 1 की परीक्षाएं 4, 7 और 9 सितंबर को हुईं, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं 11, 13 और 15 सितंबर को हुईं। इसके बाद, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं 16, 18, 20 और 22 सितंबर को आयोजित की गईं। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब अपने परिणामों की घोषणा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।