JAM 2026: आईआईटी जैम के लिए पंजीकृत उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि जानें

Saurabh Pandey | October 21, 2025 | 06:15 PM IST | 2 mins read

आईआईटी जैम 2026 के लिए उम्मीदवार एक या दो टेस्ट पेपर दे सकते हैं। मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थी आईआईटी में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में लगभग 3000 सीटों पर प्रवेश के पात्र होंगे।

आईआईटी जैम परीक्षा स्नातक स्तर पर सात टेस्ट पेपरों पर आधारित एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है।(आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईटी जैम परीक्षा स्नातक स्तर पर सात टेस्ट पेपरों पर आधारित एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जैम) 2026 के लिए आवेदन शुल्क भुगतान की समय सीमा बढ़ा दी है। JOAPs पोर्टल joaps.iitb.ac.in पर पंजीकृत अभ्यर्थी अब 25 अक्टूबर, 2025 की मध्यरात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जैम) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो प्रमुख संस्थानों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

आईआईटी बॉम्बे जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जैम) का आयोजन करेगा। आईआईटी जैम परीक्षा 15 फरवरी 2026 को देश भर के 115 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

लगभग 21 आईआईटी और 20 एनआईटी और जीएफटीआई प्रवेश के लिए आईआईटी जैम 2026 स्कोर स्वीकार करेंगे। आईआईटी में सीट पाने के लिए, सीएपी द्वारा एआईआर और रिजल्ट के बाद जारी श्रेणीवार कटऑफ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

IIT JAM 2026 Fees: आवेदन शुल्क

लिंग/श्रेणी
एक टेस्ट पेपर
दो टेस्ट पेपर
महिला/एससी/एसटी/PwD*
1000 रुपये
1,350 रुपये
अन्य सभी
2,000 रुपये
2,700 रुपये

IIT JAM 2026: परीक्षा सिलेबस

संयुक्त स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (JAM) का आयोजन एमएससी., एम.एससी. (तकनीकी), एम.एस. (शोध), एम.एससी. - एमटेक. दोहरी डिग्री, संयुक्त एमएससी.-पीएचडी, और एम.एससी. पीएचडी. दोहरी डिग्री में प्रवेश प्रदान करने के लिए किया जाता है।

आईआईटी जैम परीक्षा स्नातक स्तर पर सात टेस्ट पेपरों पर आधारित एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। परीक्षा पत्रों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ), और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न शामिल हैं।

परीक्षा सत्र
पेपर कोड
विषय
सुबह (9:30 बजे से 12:30 बजे तक)
CY
रसायन विज्ञान

GG
भूविज्ञान

MA
गणित
दोपहर (2:30 बजे से 5:30 बजे तक)
BT
जैव प्रौद्योगिकी

EN
अर्थशास्त्र

MS
गणितीय सांख्यिकी

PH
भौतिकी

Also read MP Nursing Counselling 2025: एमपी नर्सिंग काउंसलिंग फाइनल राउंड शेड्यूल जारी, 23 अक्टूबर से चॉइस फिलिंग-लॉकिंग

JAM 2026: प्रवेश विवरण

JAM 2026 क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी प्रवेश देने वाले संस्थानों के शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे, बशर्ते वे पात्रता आवश्यकताओं (ERs) और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (MEQs) को पूरा करते हों। ERs और MEQs का विवरण JAM 2026 वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश योग्यता, भारत सरकार की आरक्षण नीति और सीटों की उपलब्धता के अनुसार दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications