Abhay Pratap Singh | October 21, 2025 | 10:16 AM IST | 1 min read
एम्स आईएनआई सीईटी जनवरी 2026 करेक्शन विंडो 24 से 26 अक्टूबर, 2025 तक खुली रहेगी।
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा 21 अक्टूबर को इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) जनवरी 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, एम्स आईएनआई सीईटी जनवरी 2026 आवेदन विंडो आज शाम 5:00 बजे बंद हो जाएगी। सुधार विंडो 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर, 2025 तक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुली रहेगी। आईएनआई सीईटी 2026 जनवरी परीक्षा 9 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी।
एम्स आईएनआई सीईटी परीक्षा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों जैसे एमडी/ एमएस/ एमसीएच/ डीएम/ एमडीएस एवं एमडी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एम्स आईएनआई सीईटी एडमिट कार्ड 1 नवंबर, 2025 को जारी किया जाएगा, जिसे लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे।
आईएनआई सीईटी 2026 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
आवेदन शुल्क और शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एम्स न्यू दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार एम्स आईएनआई सीईटी जनवरी 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं: